5 Dariya News

डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के तहत 12वीं कक्षा के 20 बच्चों को स्मार्ट फोन सौंपे

जिले में 64 स्कूलों के 5196 बच्चों को दिए जाएंगे स्मार्ट फोन

5 Dariya News

फिरोजपुर 12-Aug-2020

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की तरफ से युवाओं को स्मार्ट फोन देने का वायदे के तहत बुधवार को जिले में कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम को लांच किया गया। डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर गुरपाल सिंह चाहल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी, जसमेल सिंह लाड्डी गहरी, कांग्रेस के जिला प्रधान गुरचरण सिंह नाहर, हरिंदर सिंह खोसा, एसडीएम अमित गुप्ता समेत गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जन्माष्टमी व अंतर्राष्ट्रीय युवक दिवस के पवित्र मौके पर इस स्कीम की लांचिंग हुई। कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट स्कीम की शुरूआत प्रदेश भर में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की मौजूदगी में एक साथ की गई। लांचिंग पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने सभी बच्चों को बधाई और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से उठाया गया यह एक ऐतिहासिक कदम है। कोरोना वायरस की महामारी के कारण पिछले कुछ समय से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से चल रही है लेकिन गरीब परिवारों के बच्चों, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं थे, वह इस ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ नहीं ले पा रहे थे। इस स्कीम के तहत 12वीं कक्षा के सभी बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे, जिसके चलते वह ऑनलाइन पढ़ाई करने, किसी भी परीक्षा की तैयारी करने और आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।

बुधवार को जिन 20 बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए, उनमें 15 लड़कियां व 5 लड़के शामिल हैं, जिनके नाम रितिका, रीमा, दीक्षा, नवजोत, प्रकाश, सतनाम कौर, सोनिया रानी, नंदिनी, रीमा रानी, पूजा रानी, हरमनदीप कौर, हरमनप्रीत कौर, मुस्कान छाबड़ा, मानसी सेठी, सुमनप्रीत कौर, प्रकाश सिंह, नवजोत सिंह, मोहित कुमार, करन और गगन सिंह शामिल हैं। ये बच्चे पांच विभिन्न सरकारी स्कूलों सरकारी सीनियर कन्या सैकेंडरी स्कूल फिरोजपुर, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल ममदोट, सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल जीरा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के) गुरुहरसहाय से बुलाए गए थे।विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल ने बताया कि जिले में कुल 5196 बच्चों को ये फोन वितरित किए जाएंगे, जिनमें 2517 लड़के व 2679 लड़कियां शामिल हैं। ये सभी बच्चे जिले के 64 सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए 1.74 लाख स्मार्ट फोन तैयार करवाए गए हैं, जिस पर 92 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि बच्चे इन मोबाइल फोन के जरिए न सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई ब्लकि डिजीटल पेमेंट, इंश्योरेंस, ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि के बारे में भी सीख पाएंगे। इससे न सिर्फ ये बच्चे ब्लकि इनके भाई-बहन भी ऑनलाइन क्लास का फायदा ले सकेंगे।मोबाइल फोन प्राप्त करने के बाद अपना तुजुर्बा व उम्मीदें सांझा करते हुए कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि ये स्मार्ट फोन उनकी पढ़ाई-लिखाई की पूरी दिशा ही बदल देगा क्योंकि इससे वह न सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं लगा पाएंगे ब्लकि करियर गाइडेंस और विभिन्न नौकरियों के लिए अप्लाई करने के सक्षम भी होंगे। मोबाइल फोन को खोलते हुए विद्यार्थियों ने अपनी खुशियां जाहिर कीं और कहा कि इस क्षण को वह जिंदगी भर याद रखेंगे।