5 Dariya News

9वें गुरू के प्रकाशोत्सव को समर्पित हर गाँव में लगाए जाने वाले 400 पौधों की वन मित्र करेंगे देख-रेख

वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत द्वारा राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Aug-2020

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित हर गाँव में 400 पौधे लगाने के लिए रूप- रेखा तैयार कर ली गई है और इन पौधों की देख-रेख के लिए तैयार की गई व्यापक योजना के अंतर्गत हर एक गाँव में 2 वन मित्र रखे जाएंगे।पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने आज पंजाब भवन में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इन्दर सिंगला के साथ मीटिंग के दौरान इस योजना सम्बन्धी विचार-विमर्श किया।स. धर्मसोत ने बताया कि हर गाँव में 400 पौधे लगाने का कार्य मनरेगा कामगारों की सहायता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना को सफलतापूर्वक मुकम्मल करने के लिए वन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग साझा कार्य करेंगे और इस सम्बन्धी जल्द ही लिखित निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।स. धर्मसोत ने बताया कि राज्य के हर गाँव में एक एकड़ पंचायती ज़मीन पर 400 देसी किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे और इन पौधों की देख-रेख के लिए 200 पौधों के पीछे 1 वन मित्र रखा जाएगा, जो 3 सालों तक पौधों की देख-रेख करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के दौरान यदि लगाया गया कोई भी पौधा ठीक से नहीं पनपता तो उसकी जगह नया पौधा लगाना यकीनी बनाया जाएगा।वन मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में वन विभाग की नर्सरियों में 85 लाख के करीब पौधे तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के दौरान लगभग 5 फुट की ऊँचाई वाले पौधे लगाने को पहल दी जाएगी, जिससे यह पौधे जल्द तैयार हो सकें और वातावरण को शुद्ध रखने में काम आएं। उन्होंने कहा कि गाँवों में पंचायती ज़मीनों, फिरनियों, सडक़ों, स्कूलों में उपलब्ध खाली जगह में लगाए जाएंगे।इस मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्रीमती रवनीत कौर, डायरैक्टर ग्रामीण विकास एवं पंचायत श्री विपुल उज्जवल, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा मोहम्मद तय्यब, अतिरिक्त सचिव वन श्री रवीन्दर सिंह और प्रधान मुख्य वनपाल श्री जतिन्दर शर्मा आदि उपस्थित थे।