5 Dariya News

1.25 लाख लीटर लाहन, चालू भट्टी, 26 तिरपालें और 10 ड्रम जब्त

आबकारी विभाग फिरोजपुर और तरनतारन की संयुक्ती टीमों ने ब्यास और सतलुज के मिलन स्थल हरीके में दबिश दे की बड़ी कार्रवाई

5 Dariya News

फिरोजपुर 10-Aug-2020

आबकारी विभाग फिरोजपुर और तरनतारन की टीमों ने संयुक्त रुप से नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज छापेमारी दौरान 1.25 लाख लीटर लाहन, चालू भट्टी, 26 तिरपालें और 10 लौहे के ड्रम जब्त किए हैं।डिप्टी कमिश्नर आबकारी जेएस बराड़ ने बताया कि आज सुबह आबकारी विभाग की ओर से हरीके इलाके में सतलुज व ब्यास दरिया के  मिलन स्थल से सटे इलाकों में संयुक्त तौर पर सर्च आप्रेशन चलाया गया। इस सर्च आप्रेशन के दौरान 1,25,000 लीटर लाहन, चालू भट्टी, 26 तिरपालें व 10 लौहे के ड्रम जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईटीओ आबकारी करमबीर सिंह माहला की अगुवाई में ये मुहिम चलाई गई। उनके साथ ईटीओ आबकारी तरनतारन मनवीर बटुर, इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह, अमनबीर सिंह और हरीके रेंज अधिकारी कंवरजीत सिंह भी मौजूद थे । उन्होंने बताया कि नशे के  खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा और अवैध शराब का कारोबार करने वाले शरारती तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नाजायज शराब का काम करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि इस मामले में हरीके पुलिस स्टेशन में मामलादर्ज कर लिया गया है ।