5 Dariya News

सरबत दा भला ट्रस्ट ने एयरपोर्ट पर दिया सेहत सुरक्षा से सबंधित समान

सी.आई.ऐस.ऐफ. के असिस्टेंट कमाडैंट ने किया डा.ओबराए का धन्यवाद

5 Dariya News

अमृतसर 07-Aug-2020

नामवर सिख कारोबारी और प्रसिद्ध समाज सेवक डा.ऐस.पी.सिंघ ओबराए की सरप्रस्ती में चल रहे सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से श्री गुरू रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में यात्रुयों की सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सी.आई.ऐस.ऐफ.) के जवानों के लिए बड़ी मात्रा में पी.पी.ई. किटें,सैनेटाईज़र,सरजीकल दस्ताने,फेस शीलडें आदि समान दिया गया।ट्रस्ट के ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर,जनरल सचिव मनप्रीत सिंह संधू,वित्त सचिव नवजीत सिंह घई,उप प्रधान शिशपाल सिंह लाडी आदि ने बताया कि श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अलग -अलग विशेष उड़ानों द्वारा विदेश में अपने घरों को जा रहे और अपने वतन लौटने वाले यात्रुयों की सुरक्षा के लिए तैनात सी.आई.ऐस.ऐफ़ के आधिकारियों को करोना वायरस की मार से बचाने के लिए ट्रस्टसे सेहत सुरक्षा सेसम्बन्धित समान की माँग की गई थी।जिस के अंतर्गत ट्रस्ट की तरफ से सी.आई.ऐस.ऐफ के असिस्टेंट कमाडैंट को 200 पी.पी.ई.किट्टें, अलग -अलग तरह का 60 लीटर सैनेटायज़र,1000 सरजीकल दस्ताने और 50 फेस शीलडें सौंप दीं गई हैं। उनहोंने यह भी बताया कि इस दौरान ट्रस्ट की तरफ से फिर सी.आई.ऐस.ऐफ. दफ़्तर की सहायक लेबर के 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किटें भी दीं गई हैं। इस मौके मौजूद सी.आई.ऐस.ऐफ के असिस्टेंट कमाडैंट विजय चकोर ने इस बड़े उपरालो के लिए सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डा.ऐस.पी.सिंघ ओबराए का विशेष धन्यवाद करते कहा कि उनके द्वारा भेजा समान एयरपोर्ट पर पहली कतार में अपनी ड्यूटी निभा रहे सी.आई.ऐस.ऐफ के जवानों की सेहत को सुरक्षित रखने के लिए सहायक होगा।इस मौके सी.आई.ऐस.ऐफ के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।