5 Dariya News

अब ज़हरीली शराब से उजड़े घरों की सार लेंगे डा.ओबराय

ज़हरीली शराब कारण विधवा हुई औरतें को पैंशन दी जाएगी : डा.ओबराय

5 Dariya News

अमृतसर 05-Aug-2020

पंजाब में बीते दिनों दिल दहलाने और हर पंजाबी को सोचने के लिए मजबूर करने वाली घटी बड़ी घटना,जिस दौरान पैसे के लालची लोगों की घोर गलती की वजह से ज़हरीली शराब पीने कारण गरीब वर्ग के साथ सम्बन्धित 111 व्यक्ति मौत की गहरी नींद सो गए थे। उन लोगों के बेकसूर और बेबस परिवारों की सार लेते हुए एक बार फिर बड़ी पहलकदमी करते हुए  अपने बड़े हौसले से पूरी दुनिया में जाने जाते दुबई के नामवर कारोबारी और सरबत  दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा. एस.पी. सिंह ओबराय ने इस घटना दौरान अपने पुत्र अथवा सुहाग गंवाने वाली बदकिस्मत औरतें को महीनावार पैंशन देने का फ़ैसला किया है।इस सम्बन्धित जानकारी सांझी करते हुए  डा.ऐस.पी.सिंह ओबराय ने बताया कि सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की अमृतसर,तरनतारन और गुरदासपुर जिलों के साथ सम्बन्धित टीमों के द्वारा उन के ध्यान में आया है,उक्त जिलों में ज़हरीली शराब के साथ अपनी जान गंवाने वाले बहुत से व्यक्ति गरीब मज़दूर थे। उन्होंने बताया कि पीडित परिवारों में बहुत से ऐसे परिवार भी हैं,जिन का कमाने वाला अकेला मैंबर ही इस ज़हरीली शराब की भेंट चढ़ गया है। डा.ऐस.पी.सिंह ओबराय ने बताया कि इस को देखते हुए सरबत दा भला ट्रस्ट ने यह फ़ैसला किया है कि इस घटना में अपने पुत्र अथवा सुहाग गुवाउणे वाली बदकिस्मत औरतें को घर के गुज़ारे के लिए महीनावार पैंशन दी जायेगी।