5 Dariya News

लोगों को सेहत और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए फिरोजपुर के गांवों में मनरेगा स्कीम के तहत 65 नए पार्क बनेंगे

ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग ने सभी छह ब्लॉकों में 30 पार्कों के निर्माण का कार्य शुरू किया

5 Dariya News

फिरोजपुर 05-Aug-2020

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण से जोड़ने की एक अनोखी मुहिम के तहत ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से जिले के सभी छह ब्लॉकों में 65 नए पार्क बनाए जाएंगे। ये सभी पार्क महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट (मगनरेगा) स्कीम के तहत बनाए जाएंगे, जिन पर काम शुरू हो चुका है।विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्री रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि विभाग की तरफ से प्रस्तावित 65 पार्कों में से 15 पार्क घल्लखुर्द ब्लॉक, दस पार्क बाकी के पांचों ब्लॉकों गुरुहरसहाय, जीरा, फिरोजपुर, मक्खू और ममदोट में बनाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि ये सभी पार्क गांवों में खाली पड़ी सरकारी जमीन को खूबसूरत पार्कों में तबदील करके बनाएं जाएंगे और सभी पार्क लैंडस्केपिंग वर्क, पौधारोपण, सैर करने के लिए पगदंडियों और लाइटिंग सिस्टम से सुसज्जित होंगे।एडीसी ने आगे बताया कि यह योजना ग्रामीण इलाकों के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने, उन्हें प्राकृति के और करीब लाने और ग्रामीण इलाकों के सौंदर्यीकरण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का पहला पार्क ममदोट ब्लॉक में तैयार किया जा चुका है, जिस पर करीब 26.45 लाख रुपए का खर्च आ चुका है। ये पार्क लोगों को सौंपा जा चुका है और बड़ी तादाद में गांव के लोग यहां सैर के लिए आते-जाते हैं।विस्तृत जानकारी देते हुए डीडीपीओ फिरोजपुर श्री हरजिंदर संह ने बताया कि जिस तरह से हमारे शहरों, कस्बों में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, इस तरह के पार्क समय की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि 65 में से 29 पार्कों का काम शुरू किया जा चुका है, जिसमें से चार पार्क घल्लखुर्द ब्लॉक, सात पार्क गुरुहरसहाय, तीन पार्क जीरा, दो पार्क फिरोजपुर, पांच पार्क मक्खू और आठ पार्क ममदोट ब्लॉक में तैयार करवाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ पर्यावरण के संदर्भ में सार्थक कदम है ब्लकि कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण लोगों को मगनरेगा स्कीम के तहत रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया चूंकि सभी पार्क मगनरेगा स्कीम के तहत तैयार करवाए जा रहे हैं, इसलिए संबंधित गांव से ही कामगारों को रोजगार दिया जाता है। इससे जरूरतमंद व गरीब लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं।