5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी द्वारा बाढ़ रोकथाम हेतु प्रबन्धों व विकास कार्यों का जायजा लिया गया

5 Dariya News

बलाचौर 06-Aug-2020

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर में संभावित बाढ़ की रोकथाम हेतु किए गए आगामी प्रबंधों व विकास कार्यों का जायजा लिया गया। हल्का विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में इस बारे बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि संभावित बाढ़ की रोकथाम हेतु किए गए प्रबंधों में कोई लापरवाही ना बरती जाए और आपसी तालमेल के साथ इन प्रबंधों पर लगातार निगरानी की जाए। इस दौरान उन्होंने ड्रेनेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से सतलुज दरिया और धुस्सी बांध पर बाढ़ की रोकथाम हेतु किए गए प्रबंधों का ब्यौरा लिया व जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बीते साल बलाचौर सब डिवीजन के बाढ़ से प्रभावित हुए बेला ताजोवाल, दुगरी, खोजा बेट और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में खास चौकसी बरती जाए व किसी भी हंगामी स्थिति में लोगों के जान-माल की रक्षा यकीनी बनाई जाए।इस अवसर पर एसडीएम बलाचौर दीपक रुहेला ने बताया कि सब डीविजन बलाचौर में बाढ़ की रोकथाम हेतु पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और नागरिकों की सुरक्षा व बांधों की निगरानी में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।इस दौरान सांसद तिवारी ने सब डिवीजन में चल रहे विकास कार्यों और कोविड से बचाव हेतु किए गए प्रबंधों का जायजा लिया व अधिकारियों को सभी काम समयबद्ध व सुचारू तरीके से पूरे करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों में कोविड से बचाव हेतु सभी सावधानियां बरती जाएं और इस बारे दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना यकीनी बनाई जाए।इस दौरान सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि शहर में पहले फेस में सीवरेज का काम 80 प्रतिशत मुकम्मल का लिया गया है व दूसरे पड़ाव का प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है। तिवारी ने पहले फेज का  काम जल्द पूरा करने व दूसरे फेज की मंजूरी को लेकर काम जल्द शुरू करने की हिदायत दी। इस तरह उन्होंने जल सप्लाई विभाग अधिकारियों से भी चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर म्युनिसिपल कमेटी बलाचौर के प्रधान टिंकू घई, नायब तहसीलदार रविंद्र सिंह, बीडीपीओ दर्शन सिंह के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।