5 Dariya News

राज्य के विकास के लिए वचनबद्ध पंजाब सरकार : मनीष तिवारी

कोरोना के चलते विपरीत परिस्थितियों व केंद्र से जीएसटी का मुआवजा नहीं मिलने के बावजूद विकास जारी, गांव बडवाली में कम्युनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखा

5 Dariya News

मोरिंडा/रूपनगर 04-Aug-2020

श्री आनन्दपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार राज्य के विकास के लिए वचनबद्ध है। जो कोरोना काल में आर्थिक स्थिति अनुकूल न होने और केंद्र की ओर राज्यों को जीएसटी का मुआवजा देने में देरी करने के बावजूद जनहित में कार्य जारी रखे हुए है। सांसद तिवारी, केबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ गांव बडवाली में 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखने के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।इस दौरान सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते 4 महीनों में दुनिया में हर गतिविधि थम गई थी। जिसका असर राज्यों व केंद्र की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। इसके अलावा, केंद्र सरकार राज्यों का जीएसटी में मुआवजा रोककर बैठी है। जिन विपरीत हालातों के बावजूद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य में विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता पर अटल है। इसके तहत यहां करीब 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का नींव पत्थर रखा गया है। इसके अलावा, खरड़ व बंगा में भी फलाईओवर बनाने का काम चल रहा है, बल्लोवाल सोंकडी में बीएससी एग्रीकल्चर का कालेज के लिए काम जल्द शुरू हो जाएगा।

वहीं पर, केबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खुलासा किया कि ऐसे कुल 6 कम्युनिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं। जिनके साथ लोगों को शादी व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज पैलेसों व जगहों पर भारी पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। कम्युनिटी सेंटर की 500 व्यक्तियों की क्षमता है। जबकि रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण पर करीब 17 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसका रेलवे ने लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है, बाकी राज्य सरकार कर रही है।इसके बाद सांसद तिवारी व केबिनेट मंत्री चन्नी द्वारा निमार्णाधीन आरयूबी का दौरा भी किया गया। उन्होंने करीब 4 करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही मोरिंडा-काइनोर सड़क का उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर अन्यों के अलावा, जिला योजना बोर्ड मोहाली के चेयरमैन विजय कुमार टिंकू, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, पूर्व विधायक भाग सिंह, बंत सिंह कलारां प्रधान पंचायत यूनियन, गुरविंदर सिंह ककराली चेयरमैन मार्केट कमेटी मोरिंडा, उप चेयरमैन चरणजीत चन्नी, शुगर मिल मोरिंडा के चेयरमैन खुशहाल सिंह दातारपुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह सहेड़ी, नगर कौंसिल मोरिंडा के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बाजवा, सरपंच केसर सिंह बडवाली, ब्लॉक समिति चेयरपर्सन बलजीत कौर समाना, ओएसडी अवतार सिंह सिद्धू, पीए जसवीर सिंह, सरपंच हरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह एमसी, हरजोत सिंह ढंगराली, हरपाल थम्मन शहरी प्रधान मोरिंडा, हरी पाल पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल मोरिंडा भी मौजूद रहे।