5 Dariya News

डेराबस्सी इलाके में अवैध शराब की बिक्री तथा रेत माफिया का संरक्षण करने के लिए दीपिंदर सिंह ढ़िल्लों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए: एन के.शर्मा

5 Dariya News

जीरकपुर 03-Aug-2020

शिरोमणी अकाली दल के खजानजी तथा विधायक श्री एन के शर्मा ने डेराबस्सी इलाके में अवैध शराब की बिक्री तथा रेत माफिया का संरक्षण करने पर कांग्रेस नेता दीपिंदर सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री एन के शर्मा ने बताया कि उन्होने एस एस पी मोहाली को दिए एक मांगपत्र में बताया है कि जीरकपुर तथा लालड़ू समेत डेराबस्सी इलाके में अवैध शराब की बिक्री बिना डर से जारी है। उन्होने कहा कि उन्होने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री तथा बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया था जब दिखाया था कि कैसे कांग्रेसी नेता शोरूमों का दुरूपयोग अवैध शराब रखने के लिए कर रहे हैं।श्री शर्मा ने कहा कि अब भी अवैध शराब की बिक्री जोर बिना डर के की जा रही है तथा दीपिंदर सिंह इस अवैध शराब के कारोबार का संरक्षण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस सारे घोटाले का मुख्य दोषी बिट्टू जलवेड़ा ढ़िल्लों के लिए वोटे मांगता रहा है। उसने ब्लॉक समिति चुनावों के समय त्रिवेदी कैपं में बूथों पर कब्जा किया था तथा विधानसभा चुनावों के समय लोहगढ़ में गोली चला दी थी उन्होने कहा कि पुलिस बिट्टू जलवेड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही क्योंकि ढ़िल्लों तथा कांग्रेस सरकार उसका बचाव कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अब यह सामने आया है कि बनूड़-तेपला सड़कर पर स्थित ढ़ाबों का उपयोग अवैध शराब रखने के लिए किया जा रहा है। उन्होने कहा क दीपिंदर सिंह ढ़िल्लों इन ढ़ाबों का उपयोग अपना स्टाक रखने के लिए कर रहा है तथा बार बार इसका नाम बदल दिया जाता है। पहले यह झिलमिल ढ़ाबा था अब मुलतानी ढ़ाबा हो गया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोग यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि राजपुरा से घनौर में भी कांग्रेसी नेता अवैध शराब की बिक्री का संरक्षण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यह सभी कांग्रेसी नेता मिलकर अब अवैध शराब की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।श्री शर्मा ने कहा कि न सिर्फ अवैध शराब बल्कि ढ़िल्लों रेत माफिया का भी संरक्षण कर रहे हैं। उन्होने यह भी पहले की उन्होने फेसबुक पर लाईव होकर रेत माफिया को बेनकाब किया था तथा इसके सबूत पुलिस को दिए थे पर कोई कार्रवाई नही की गई क्योंकि इस माफिया को दीपिंदर ढ़िल्लों का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।उन्होने कहा कि ढ़िल्लों अवैध माईनिंग से क्षेत्र को तबाह कर रहे हैं तथा शराब तथा अन्य नशों से क्षेत्र की जवानी को बर्बाद कर रहे हैं।श्री शर्मा ने एस एस पी को अपील की कि दीपिंदर सिंह ढ़िल्लों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज किया जाए तथा उन्हे गिरफ्तार किया जाए ताकि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों खासतौर पर नौजवानों को बचाया जा सके।