5 Dariya News

जालंधर बाईकिंग क्लब की तरफ से साइकिल रैली द्वारा सेहतमंद समाज की सृजन करने का आह्वाहन

60 से अधिक साईकलिस्टों ने लिया भाग

5 Dariya News

कपूरथला 02-Aug-2020

कोरोना महामारी के दौरान ज़िम्म और खेल स्टेडियम बंद होने के कारण सेहतमंद समाज की सृजन करने के लिए जालंधर बाईकिंग क्लब द्वारा  साइकिल चला कर तन और मन को तंदुरुस्त रखने का न्योता दिया गया।जालंधर बाईकिंग क्लब से जुड़े 60 से अधिक सिक्लिस्टों ने आज जालंधर के ए.पी.जे.सकूल से प्रातःकाल 5.30 बजे साइकिल  रैली शुरू की गई जिस में 18 साल से ले कर 72 साल की आयु  तक के व्यक्तियों ने  भाग लिया ।रैली में जहाँ अलग -अलग वर्गों के लोग शामिल थे  वहीँ जालंधर बाईकिंग क्लब के ऐसे सदस्या भी शामिल हुए जोकि रोज़मर्रा की 100 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं।कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह ने जालंधर बाईकिंग एसोसिएशन के अधिकारियों की इस कोशिश की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के दौर में साइकिल चलाना सब से महत्वपूर्ण व्यायाम है जिस से  शरीर को तंदुरुस्त रख कर कोरोना वायरस महामारी से लड़ा जा सकता है और आसानी से स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रोटकाल की पालना भी की जा सकती है।रैली का पहला पड़ाव विज्ञान सीटी में समाप्त हुआ और वहाँ से चल कर सैनिक स्कूल कपूरथला से होता हुआ वापिस जालंधर में समाप्त हुआ । साइकिल रैली के दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा दिए शोशल डिस्टैंसिंग और यातायात के नियमों की पूर्ण  पालना की गई वही पंजाब पुलिस ने  सुचारू यातायात के लिए पुख़ता प्रबंध किये।रैली दौरान मुख्य रूप में डा.गुरप्रताप सिंह, मेजर रवि गोगना,परवीन सिंह मान,बलजीत महाजन,डा.जे.एस  मठारू, पराबल अरोड़ा, इंगरानी इंजीनियर इन्दरपाल सिंह, आशु चोपड़ा,धीरज बत्रा और सक्षम गुप्ता और अन्य ने  भी पहुँच की ।