5 Dariya News

डॉ. राम लाल मारकण्डा ने लाहौल की पट्टन घाटी दौरे में किया जनसमस्याओं का निपटारा

17 लाख से बनेगा गौशाल में तीनमंज़िला भवन

5 Dariya News

केलंग (लाहौल) 27-Jul-2020

कृषि, जनजातीय विकास मंत्री, डॉ. राम लाल मारकण्डा ने लाहौल दौरे के दौरान पट्टन घाटी के गौशाल, लिंगर,शांशा, राशेल, रावे, जोबरंग, जाहलमा, जसरथ, नालडा, चौखंग, नैनगाहर का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने गाँवों में जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौक़े पर ही निपटारा किया तथा सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गौशाल में 17 लाख रुपये की लागत से नया  तीन मंज़िला भवन बनाया जाएगा जिसने एक मंज़िल पंचायतघर, महिला मंडल तथा अतिथि गृह के लिए बनेगी, ताकि पर्यटकों के लिए भी रहने की सुविधा प्रदान की जा सके। इसके लिए पुराने भवन को गिराने के लिए कमेटी गठन किया गया है तथा नए भवन का नक्शा बनाने के आदेश दिए गए हैं।लिंगर सड़क को  सोलिंग करने का कार्य इस वर्ष की कार्ययोजना में है तथा लिंगर कुहल की मरम्मत कर इसे खेत तक कृषि सिंचाई से जोड़ा जाएगा। पेयजल लाइन को डेढ़ इंच की पाइप जोड़कर इसे सुचारू रूप से चलाया जाएगा ताकि सर्दियों में पेयजल की समस्या न हो। लिंगर महिला मण्डल भवन की मुरम्मत अनुमानित एक लाख रुपये ख़र्च कर की जाएंगी।जसरथ पुल का निर्माण कार्य नाबार्ड का स्वीकृति पत्र मिलते ही शुरू हो जाएगा।चोखंग में लोगों की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि झोलिंग में जिओ का टावर लगने से चोखंग गाँव संचार सुविधा से जुड़ जाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नीलकण्ठ महादेव सहित लाहौल के अन्य कई नए स्थानों को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना हमारी प्राथमिकता है जिससे स्थानीय युवाओं को रोज़गार मिल सके तथा ज़िले का विकास हो। इसके लिए हमें तैयार होने व सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है।इस दौरे के दौरान संबंधित पंचायतों के, प्रधान,  टी ए सी सदस्य शमशेर,  प्रधान प्रेमदासी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।