5 Dariya News

आईपीएल देश का मूड बदल देगा : गौतम गंभीर

5 Dariya News

मुंबई 25-Jul-2020

आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच खेला जाना है और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लगता है कि यह लीग देश के लोगों का मूड बदल देगी जो कोविड-19 के कारण विषम परिस्थिति का सामना कर रहा है। गंभीर ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "यह मायने नहीं रखता कि यह कहां होगा लेकिन अगर आईपीएल यूएई में होता है तो यह किसी प्रारूप की क्रिकेट खेलने के लिए अच्छी जगह है। इसके साथ ही, जो मुझे लगता है कि काफी अहम है, आईपीएल का आयोजन देश का मूड बदल देगा।"भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "यह मायने नहीं रखता कि कौनसी टीम जीतेगी, कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा और कौनसा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेगा, लीग आसानी से देश का मूड बदल देगी। इसलिए यह आईपीएल बाकी आईपीएल से ज्यादा बड़ा होने वाला है क्योंकि मुझे लगता है कि यह देश के लिए है।"आईपीएल का आयोजन संभवत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच होना तय है।