5 Dariya News

डॉ. जितेंद्र सिंह ने श्रीनगर में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया

वायरस रोकने हेतु प्रशासन को सभी आवश्यक उपाय के निर्देश

5 Dariya News

श्रीनगर 12-Jul-2020

पीएमओ में राज्य के केंद्रीय मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कश्मीर डिविजन में कोविड-19 महामारी के रोके जाने के लिए जम्मू कष्मीर प्रशासन को सभी सम्भव उपाय करने के निर्देश दिए।केन्द्रीय एमओएस ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कश्मीर डिविजन में कोविड-19 महामारी के केस देखते हुए सम्पूर्ण स्थिति का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्राधिकारों को लॉकडाउन गाईडलाईन जनता की सुरक्षा के लिए सख्ती से पालन करने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिकारियों को आम जनता को कोविड 19 के दौरान सभी सावधानियों का पालन करने के लिए समझाने को कहा। उन्होंने सख्त तकनीक द्वारा इस महामारी से बाहर आने पर जोर दिया। 

डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रषासन एवं स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा कोविड 19 हेतु किए गए प्रबंधों की प्रषंसा भी की। उन्होंने स्वास्थ्य पेशेवरों को सलाह देते हुए कहा कि इस मुष्किल समय में और अधिक मेहनत से हर सम्भव कोषिष की जाये जोकि निश्ठित एवं प्रतिबद्वतापूर्ण व्यवहार द्वारा ही सम्भव है। अतिरिक्त प्रांतीय प्रषासन को ताजा गाईडलाईन जारी करने को कहा जिसमें स्वास्थ्य पेषेवरों द्वारा विचार विमर्ष उपरांत लागू किया जाये।डॉ. जितेंद्र सिंह ने बारामुला, अनंतनाग, षोपियां एवं कुलगाम के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भेंट की तथा कोविड-19 महामारी के संबंध में सबसे सुझाव भी लिये।इस अवसर पर वित्तीय आयुक्त, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, अतुल डुल्लु ने मंत्री को मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त उठाये जा रहे कोविड-19 महामारी के प्रबंधों हेतु कदमों की जानकारी दी।बैठक में मंडलायुक्त कश्मीर, पांडुरंग के. पोले, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार, उपायुक्त श्रीनगर, डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी, निदेशक एसकेआईएमएस, प्रो. ए.जी. अहंगार, ओएसडी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, डॉ. ओवेस अहमद, वाइस चेयरमैन एसडीए, विकास कुंडल, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कश्मीर, डॉ. समीर मट्टू उपस्थित थे। अतिरिक्त प्रिंसिपल जीएमसी श्रीनगर, डॉ. सामिया राशिद तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।