5 Dariya News

विधायक डी.के. बंसल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हरसंभ्भव मदद का दिलाया भरोसा

5 दरिया न्यूज (शशि किरण)

पंचकूला 16-Sep-2012

विधायक डी.के.बंसल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा से मांग की है कि पंचकूला जिले के अंतर्गत पडऩे वाले गांव चंडी कोटला के लोगों को प्राकृतिक आपदा से हुये नुकसान की दिशा में हर संभव मदद करें और उनके पुर्नउत्थान की भी मांग की है।  बंसल आज चंडी कोटला गांव के प्रभावित लोगों को मिलने के लिए गांव में पहुंचे और उन्होंने समस्त स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा  िक  वे इस संकट की घड़़ी में उनके साथ हैं और सरकार से उन्हें हर मदद देने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और स्वयं मुख्यमंत्री हुड्डा से भी मिलकर समस्त बात से अवगत करवायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी गरीब लोग हैं और खून पसीने की कमाई से उन्होंने अपने मकान बनाये थे, लेकिन कुदरत ने इनके मकानों को काफ ी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने वहां की स्थिति देखकर आशंंका जताई कि वे वहां पर सुरक्षित नहीं है, इसलिए प्रशासन इन्हें शीघ्र  अन्य स्थानांतरित करें, ताकि उन परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बंसल ने कहा कि 50 परिवार इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुये हैं और यह सभी परिवार डरे हुये हैं कि शेष परिवारों के मकानों में दरारें हैं, कभी भी पहाडी खिसकने से उनका नुकसान हो सकता है, इसलिए उन्हें सलाह दी गई है  िक वे इन घरों में न रहें और अन्य स्थान पर परिवार सहित रहने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर दिशा में समस्त सुविधा उपलब्ध करवानें का आश्वासन दिया है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री भी प्राथमिकता के आधार पर उनके इन परिवारों के पुर्नत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, क्योंकि यह सभी हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग है और संकट की घडी में हम सबकी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि उनको इस कठिन परिस्थितियों से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। इस अवसर पर विधायक के साथ राजनैतिक सलाहकार एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान सतनाम सिंह च_ा, जिला प्लानिंग कमेटी के सदस्य जगमोहन भनोट, सोहन लाल, चंडी कोटला गांव के सरपंच दयाल सिंह, हुकम चंद, संदीप गुप्ता, कृष्ण गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।बता दें कि पिछले 3-4 दिन से चंडीकोटला स्थित पहाड़ी में काफी बड़ी दरार आने के बाद वहां बने दर्जनों घरों की दीवारों में भी काफी बड़ी-बड़ी दीवारें आ गई हैं। और घरों  मेें पानी रिसना शुरू हो गया है। व एक मकान तो ढह भी चुका है। जबकि दर्जनों ढहने के कगार पर हैं। प्रशासन की मानें तो यह लैंड स्लाईड के परीकंडीशन  के हालात हैं , और कभी भी लैंड स्लाईड हो सकता है