5 Dariya News

सरबत दा भला ट्रस्ट की तरफ से अंतिम रस्मों निभाने वाली प्रशासन की टीम को समान भेंट

करोना पीडितों के अंतिम ससकार करने वाले तरजीत सिंह ढिल्लों को भी किया सम्मानित

5 Dariya News

अमृतसर 07-Jul-2020

करोना महामारी कारण पैदा हुए हालातों के साथ जूझ रहे प्रशासन और आम लोगों की मदद के लिए एक बड़ी पक्ष बन सामने आए दुबई के नांमवर कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्स्ट के संस्थापक डा.ऐस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से गुरू नगरी अमृतसर में करोना कारण जान गवाउण वाले लोगों की अंतिम रस्मों पुरी करन वाली सिवल प्रशासन की टीम को बड़ी मात्रा में सेहत सुरक्षा सम्बन्धित अपेक्षित समान देने के इलावा मृतक शरीरों का अंतिम ससकार करने की सेवा निभाने वाले कर्मचारी तरजीत सिंह ढिल्लों को भी सम्मानित किया गया।इस सम्बन्धित जानकारी सांझी करते ट्रस्ट के मीडिया सलाहकार रवीन्द्र सिंह रौबिन,ज़िला प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर,महासचिव मनप्रीत सिंह संधू,वित्त सचिव नवजीत सिंह घई ने बताया कि एस.डी.एम.शिवराज सिंह बल्ल ने ट्रस्ट के ध्यान में लाया था कि गुरू नगरी अमृतसर में करोना कारण मरने वाले बदकिस्मत लोगों की अंतिम रस्मे निभाने वाली ज़िला प्रशासन की टीम को सेहत सुरक्षा सम्बन्धित ज़रुरी समान की ज़रूरत है। जिस को देखते हुए ट्रस्ट के संस्थापक डा.एस.पी. सिंह ओबराए की तरफ से ज़िला प्रसासन को 100 पी.पी.ई.किट्टें,50 एन-95 मास्क,2 हज़ार सरजीकल दस्ताने और अलग-अलग तरह का 40 लीटर सैनेटाईज़र भेजा गया है। उनहोंने यह भी बताया कि इस मौके अमृतसर में महरूम निर्मल सिंह खालसा के इलावा बाकी करोना पीडितों के मृतक शरीरों का अंतिम ससकार करने में अहम  भूमिका निभा कर इंसानियत की एक अलग मिसाल पेश करन वाले डिप्टी कमिशनर दफ़्तर के ड्राईवर तरजीत सिंह ढिल्लों को भी ट्रस्ट की तरफ से विशेश तौर पर सम्मानित किया गया है।इस दौरान मौजूद एस.डी.एम.अमृतसर शिवराज सिंह बल्ल ने डा.एस.पी.सिंघ ओबराए की तरफ से हर वर्ग की सब से पहले और दिल खोल कर की जा रही बड़ी सेवा की श्लाघा करते हुए  कहा कि इस मुश्किल घड़ी में अलग-अलग समय सिवल और पुलिस प्रशासन का साथ देने के इलावा मौजूदा हलातों कारण प्रभावित हुए आम लोगों की मदद कर सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक निवेकली मिसाल पेश की है।