5 Dariya News

कंटेनमैंट और माईक्रो कन्नटेनमैंट जोन में कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए कर्फ़्यू जैसी सख़्ती को यकीनी बनाया जाये -डिप्टी कमिशनर

केवल डाक्टरी और ज़रूरी चीजों की स्पलाई वाली टीमों को ही इन क्षेत्रों में जाने दिया जाए

5 Dariya News

जालंधर 05-Jul-2020

डिप्टी कमिशनर जालंधर घनश्याम थोरी ने आधिकारियों को हिदायत की कि कंटेनमैंट और माईक्रो कंटेनमैंट क्षेत्रों में कोविड -19 को फैलने से रोकने के लिए इन क्षेत्रों में कर्फ़्यू जैसी सख्ती को यकीनी बनाया जाये।जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में पुलिस और सिविल प्रशासन के आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि कंटेनमैंट और माईक्रो कंनटेंमैंट जोनों में कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए पूरी सख़्ती की जाये। इन क्षेत्रों में मैडीकल और ज़रूरी चीजों की स्पलाई वाली टीमों के इलावा दूसरो के बाहर आने जाने पर पूरी रोक होनी चाहिए।श्री थोरी ने कहा कि लोगों को मैडीकल ज़रूरत समय ही बाहर आने की आज्ञा दी जाये। उन्होनें कहा कि सर्वे के लिए घर -घर जाने वाले स्वास्थ्य वरकरों की तरफ से सख़्ती के साथ मापदण्डों को अपनाने को यकीनी बनाया जाये। आधिकारियों को कहा कि इन क्षेत्रों में किसी भी वाहन और व्यक्ति की गतिविधि को न होने दिया जाये।श्री थोरी ने आधिकारियों को कहा कि ग़रीब लोगों के घरों तक राशन और ज़रूरी चीजों की स्पलाई को यकीनी बनाया जाये जिससे उनको राशन सम्बन्धित कोई समस्या पेश न आए। उन्होनें कहा कि कंटेनमैंट जोन में नियमों में किसी भी प्रकार का उल्लंघन को सख़्ती के साथ निपटे जाये। उन्होनें कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए उस क्षेत्र के अधिकारी की जवाबदेही होगी।श्री थोरी ने कहा कि राज्य और जिला प्रशासन एक अदृश्य दुश्मन ख़िलाफ़ जंग लड़ रहा है और अधिकारियों की तरफ से पहले ही बहुत सख़्त डियूटी निभाई जा रही है। उन्होनें आधिकारियों को कहा कि कोविड -19 महामारी ख़िलाफ़ डियूटी को लगातार जारी रखा जाये जो कि पूरे विश्व के लिए बड़ा ख़तरा बनी हुई है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर श्री विशेष सारंगल और जसबीर, डिप्टी कमिशनर पुलिस डी सुधरविज़ी, नगर निगम के संयुक्त कमिशनर हरचरन सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर -1डा.जै इन्द्र सिंह, सहायक सिवल सर्जन डा.गुरमीत कौर दुग्गल और अन्य भी उपस्थित थे।