5 Dariya News

मिशन फतेह : युवक सेवाएं विभाग की ओर से दिया गया घर-घर जागरुकता का संदेश

16 हजार से अधिक युवकों ने फैलाई जागरुकता, 12 हजार से अधिक लोगों को ई-पोस्टर भेज कर किया गया जागरुक: डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

होशियारपुर 04-Jul-2020

मिशन फतेह के अंतर्गत युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर की ओर से आज जिले भर के यूथ क्लबों, एन.एन.एस. यूनिटों व रेड रिबन क्लबों के साथ मिलकर घर-घर जागरुकता का संदेश दिया गया। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आज 16 हजार से अधिक नौजवानों की ओर से जिले में घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया। विभाग की ओर से जागरुकता की कमान संभालते हुए लोगों को  सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाने के लिए गांव वासियों को प्रेरित किया गया हैं, इसके अलावा नि:शुल्क मास्क व जागरुकता पैंफलेट भी वितरित किए गए।डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने प्रशंसा करते हुए कहा कि युवक सेवाएं विभाग की ओर से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए शुरुआती दौर से ही प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पर फतेह अमल के साथ ही पाई जा सकती है, इस लिए मिशन फतेह के अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क, हाथ धोने जैसी सावधानियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना समय की मुख्य जरुरत है। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत नौजवानों ने गर्मी की परवाह न करते हुए बहुत मेहनत की है। उन्होंने युवक सेवाएं विभाग व उनसे जुड़े वालंटियरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महांमारी के खात्मे के लिए युवा वर्ग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

उन्होंने बताया कि पूरे अभियान के दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा नौजवानों की ओर से लोगों को कोवा एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया गया।अपनीत रियात ने कहा कि नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ही घर से बाहर निकला जाए। उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क पहनना बहुत जरुरी है। इसके अलावा सामाजिक दूरी व समय-समय पर हाथों को धोने जैसी सावधानियां अपनाने से कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत जिला वासियों की एकजुटता के कारण पैदा हुई जन लहर के चलते जल्द कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली जाएगी। उधर आज इस जागरुकता अभियान में युवक सेवाएं विभाग से जुड़े वालंटियरों ने एक अनोखी पहल करते हुए फगवाड़ा चौक, सरकारी कालेज चौक, प्रभात चौक में यमराज का रुप धारण कर जागरुकता फैलाई। इस दौरान जिन नौजवानों ने यमराज का रुप धारण किया हुआ था वे लोगों को मास्क व जागरुकता पैंफलेट भी बांट रहे थे।युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरेक्टर श्री प्रीत कोहली ने बताया कि पिछले माह युवक सेवाएं विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तर की आनलाइन क्विज करवाई गई थी और उस क्विज में 8 हजार से करीब भागीदार शामिल हुए थे। उन सभी के ई-मेल विभाग के पास मौजूद थे और उनके सहित 12 हजार के करीब लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुकता पोस्टर भी ईमेल के माध्यम से भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभाग की ओर से जिले भर के यूथ क्लबों, एन.एस.एस यूनिटों व रैड रिबन क्लबों को एक लिंक भेजा गया है, जिसमें जिले के नौजवान अपनी डिटेल व फैलाई गई जागरुकता की तस्वीर अपलोड करेगा तो उसको उसका सर्टिफिकेट उसकी ई मेल पर भेज दिया जाएगा।