5 Dariya News

27 और मरीज़ों ने कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग में फतेह हासिल की

कोविड केयर सैंटर से मिली छुट्टी, पंजाब सरकार की तरफ से मानक इलाज के लिए धन्यवाद

5 Dariya News

जालंधर 02-Jul-2020

जिले को कोरोना वायरस मुक्त बनाने की तरफ एक ओर कदम बढाते हुए आज कोविड केयर सैंटर से 27 ओर कोरोना वायरस मरीज़ों को इलाज उपरांत छुट्टी दी गई।कोविड केयर सैंटर से छुट्टी मिलने वाले मरीज़ों में किरन कुमार, गोपाल, राहुल शर्मा, विकायो राज, तारा सिंह, सुखजिन्दर सिंह, राना लाल, बलविन्दर सिंह, बलबीर सिंह, तनुजा ख़ातियान, सुमित, गुलशन, सुनीता, विरोधी राम, धर्मेंद्र, मंगा राम, कुलदीप कौर, गुरजीत कुमार, राजा राम, काजल, सुनीता, रामेश लाल, अनूं,नील कुमार, आशा रानी, तरसेम लाल और जतिन शामिल थे जिनको कोविड -19 प्रभावित होने उपरांत कोविड केयर सैंटर में दाखिल करवाया गया जहाँ सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.जगदीश कुमार के नेतृत्व वाली टीम की तरफ से पूरी दृढ़ता के साथ इलाज किया गया।छुट्टी मिलने उपरत इन सभी मरीज़ों की तरफ से कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से कोविड -19 से प्रभावित मरीज़ों के लिए किये गए पुख्ता इंतज़ामों के लिए धन्यवाद किया गया। उनकी तरफ से इस मुश्किल घड़ी में डाक्टरों और दूसरे स्वास्थ्य वरकरों की तरफ से उनके मानक इलाज को यकीनी बनाने की भी प्रशंसा की गई।इस अवसर पर डाक्टरों और पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए सिविल सर्जन डा.गुरिन्दर कौर चावला ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस ख़िलाफ़ लड़ी जा रही जंग दौरान यह एक बड़ी सफलता है।उन्होनें कहा कि मैडीकल माहिरों की वचनबद्धता और हरेक पंजाब निवासी ख़ास कर जालंधर निवासियों की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग को जीत लिया जायेगा।उन्होनें कहा कि डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी के नेतृत्व में  स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग हर हाल में जीतने के लिए पाबंद है।