5 Dariya News

जम्मू हवाई अड्डे पर कोविड-19 पर चिकित्सा जानकारी शिविर आयोजित किया गया

5 Dariya News

जम्मू 25-Jun-2020

सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल जम्मू द्वारा जम्मू हवाई अडडे पर इम्मयूनो बूस्टर वितरित करने के लिए जागरूकता-सह-चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया।उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू के निर्देशानुसार इस षिविर का आयोजन किया गया जिसमें एयरपोर्ट निदेशक, एयरपोर्ट भारतीय प्राधिकार,सिविल एयरपोर्ट जम्मू डॉ. पी.आर बेउरिआ के निवेदन पर सम्भव हुआ। इस षिविर में कोविड 19 के दौरान इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आयूश ड्रग्स मुहैया करवाई गई।इस अवसर पर डॉ. पी.आर बेउरिआ ने निदेशक, आईएसएम, डॉ. मोहन सिंह का इस तरह से कैम्प का आयोजन करने के लिए धन्यवाद करते हुए इम्मयूनिटी को बढाने के लिए सिविल एयरपोर्ट पर काम कर रहे विभिन्न विभागों के स्टाफ को मेडिसन मुहैया करवाये जाने के कदम को सराहा। अतिरिक्त डॉक्टर की एक टीम ने समस्त स्टाफ को मेडिसन के लिए जानकारी दी तथा मेडिसन का इस्तेमाल और क्वांटिटी की भी जानकारी दी।चिकित्सा अधिकारी आयुष, पीएचसी एयरपोर्ट डॉ. कोनिका भगत ने शिविर के संगठन का समन्वय किया और मजबूत इम्यून सिस्टम की महत्वता व्यक्तिगत तौर पर प्रकाषित करते हुए महामारी के विरूद्य लडने की जानकारी दी।