5 Dariya News

अब 60 हज़ार जरूरतमंद परिवारों का पेट भरेगा सरबत का भला ट्रस्स्ट

अमृतसर जिले के 1900 परिवारों को फिर दिया जाएगा एक-एक महीने का सूखा राशन

5 Dariya News

अमृतसर 26-Jun-2020

अपने विलक्षण सेवा कामों कारण पूरी दुनिया अंदर पंजाब,पंजाबी और पंजाबियत का मान बन चुके दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डा.एसपी सिंह ओबराय की तरफ से अपने तीसरे पड़ाव के अंतर्गत इस महीने भी कोरोना संकट कारण प्रभावित हुए 60 हज़ार जरूरतमंद परिवारों को एक -एक महीने के सूखे राशन की किटें बांटी जाएंगी।इस संबंधित जानकारी सांझी करते ट्रस्ट के संस्थापक डा.एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से अप्रैल और मई महीने के बाद अब राशन की बाँटी जाने वाली तीसरी खेप दौरान समूचे पंजाब के अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,   राजस्थान के कुछ हिस्सों अंदर 60 हज़ार जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीनो का सुखा राशन दिया जाएगा। जिससे करीब 3 लाख लोगों को एक महीने के लिए तीन वक्त की रोटी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस बार ट्रस्ट की तरफ से दो तरह की किटें तैयार की गई हैं। जिसमें बड़े परिवार को दी जाने वाली एक किट अंदर 20.5 किलोग्राम जबकि छोटे परिवार वाली किट में 15.5 किलोग्राम सूखा राशन है। जिससे जरूरतमंद परिवार का एक महीना का गुजारा हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट की ज़िला इकाईयां की तरफ से पूरी जुगतबंदी से जरूरतमंद परिवारों की शिनाख़्त कर लिस्टें तैयार की हुई हैं, जिस वजह से हर बार ट्रस्ट का राशन बांटने का काम बहुत बढ़िया तरीके से चलता है।  उन्होंने बताया कि जिनको राशन दिया जाना है, उन में ट्रस्ट के पास से पिछले लंबे समय से विधवा, बुढापा और अपंग पेंशनों के साथ-साथ मेडिकल सहूलत ले रहे हज़ारों लोगों के परिवारों के अलावा हज़ारों की संख्या में उन बच्चों के परिवार भी शामिल हैं, जिनको ट्रस्ट की तरफ से उच्च शिक्षा दिलाने के लिए गोद लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार भी ट्रस्ट जरूरतमंद ग्रंथी सिंह, ढाडी और कविशरी जत्थों के परिवारों, किन्नर भाईचारे के जरूरतमंद लोगों के अलावा कुछ ऐसे परिवारों को भी राशन देगा जो मध्यम वर्ग से सबंधित होने के बावजूद हलातों ने मज़बूर कर दिए है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला अमृतसर और पुलिस जिला मजीठा अधीन आते अलग-अलग क्षेत्रों से सबंधित 1900 जरूरतमंद परिवारों को 31 टन सूखा राशन बांटा जाएगा और यह सारी सेवा कोरोना कारण पैदा हुए हालात ठीक होने तक निरंतर जारी रहेगी।  इस मौके पर सरबत दा भला ट्रस्ट की अमृतसर इकाई के प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर, सलाहकार सुखदीप सिद्धू, जनरल सचिव मनप्रीत संधू, उपप्रधान शिशपाल सिंह लाडी, वित्त सचिव नवजीत सिंह घई, अमरजीत सिंह संधू, प्रदीप सिंह थिंद समेत बाकी मैंबर भी मौजूद थे।