5 Dariya News

मिशन फतह: सरकारी मैडीकल कॉलेज, अमृतसर में 2 कोविड पोजिटिव मरीजों को सफलतापूर्वक प्लाज्मा थैरेपी दी गई : ओ.पी. सोनी

कैबिनेट मंत्री ने कोविड-19 से स्वस्थ हुए अधिक से अधिक लोगों को इस नेक कार्य के लिए आगे आने कि अपील की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Jun-2020

मिशन फतह के तहत कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों अधीन सरकारी मैडीकल कॉलेज, अमृतसर में 2 कोविड पोजिटिव मरीजों को सफलतापूर्वक प्लाज्मा थैरेपी दी गई है।यह जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि बीते दिनों इंडियन कौंसिल ऑफ मैडीकल रिर्सच ने एक पत्र जारी करके सरकारी मैडीकल कॉलेज अमृतसर को प्लाज्मा थैरेपी के द्वारा कोरोना पीडि़त मरीजों का इलाज करने की मंजूरी दी थी, जिसके स्वरूप जीएमसी, अमृतसर में 2 मरीजों को रात प्लाज्मा थैरेपी दी गई है। यह मरीज गुरू नानक देव हस्तपाल और सरकारी मैडीकल कॉलेज, अमृतसर में दाखिल थे, जिनमें से एक पठानकोट से है जबकि दूसरा अमृतसर से सम्बन्ध रखता है।चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने बताया कि छहरटा (अमृतसर) से सम्बन्धित कोविड-19 से स्वस्थ हुए व्यक्ति द्वारा कल दान किया गया प्लाज्मा इन मरीजों को चढ़ाया गया है। यह व्यक्ति दुबई से लौटने पर कोविड पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी रात 3.35 बजे शुरू की गई थी और सफलतापूर्वक पूरी की गई, जिसके बाद मरीजों की स्थिति में तेजी से सुधार के लिए डॉक्टरों और अन्य पैरा मैडिक्स द्वारा इनकी पूरी निगरानी की जा रही है।

श्री सोनी ने बताया कि इससे पहले आई.सी.एम.आर. द्वारा राष्ट्रीय क्लिनीकल ट्रायल अधीन सरकारी मैडीकल कॉलेज फरीदकोट को प्लाज्मा थैरेपी के द्वारा इलाज करने की अनुमति मिली थी, जोकि इस थैरेपी की शुरुआत करने वाला देश का एक अगुआ इंस्टीच्यूट बन गया है। यहाँ कोरोना वायरस से गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्ति को प्लाज्मा चढ़ाया गया था, जिसकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और वह निगरानी अधीन है।उन्होंने बताया कि प्लाज्मा थैरेपी कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए दुनिया भर में इस्तेमाल की जा रही है। कोनवालेसैंट प्लाज्मा कोविड-19 के लक्षणों वाले ठीक हुए किसी भी मरीज से लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार जब मरीज की रिपोर्ट (आरटी-पीसीआर) नेगेटिव हो जाती है तो वह 14 दिनों बाद अपना प्लाज्मा दान कर सकता है क्योंकि उसके खून में ऐंटीबॉडीज होते हैं, जो बीमारी को ठीक करने में सहायता कर सकते हैं।उन्होंने इस स्वास्थ्य संकट पर जीत हासिल करने के लिए इस काम में शामिल सभी डॉक्टरों और अमले की सराहना करते हुए कोविड-19 से स्वस्थ हुए अधिक से अधिक लोगों को प्लाज्मा दान करके इस नेक कार्य के लिए आगे आने की अपील की है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मिशन फतह के अंतर्गत कोविड-19 के मुकाबले के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को मजबूत करने के साथ-साथ नई विधियों के द्वारा इलाज करने के लिए भी प्रयास किये हैं।