5 Dariya News

विजीलैंस ने आरटीए फरीदकोट के चालक को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों काबू

5 Dariya News

फरीदकोट 23-Jun-2020

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आर.टी.ए.) फरीदकोट-कम-जनरल सहायक डी.सी. फरीदकोट के चालक को जिला प्रशासनिक कंपलैक्स फरीदकोट में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोषी चालक अमरजीत सिंह (नंबर 36/482), जोकि पंजाब पुलिस में हवलदार है, को मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब के वासी बाज सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। उसने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो तक पहुँच की है और दोष लगाया कि उक्त आर.टी.ए. और उसका चालक उसकी नयी टूरिस्ट बस को सडक़ पर चलने की आज्ञा देने के बदले 25,000 रुपए की रिश्वत की माँग रहे हैं।इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद विजीलैंस के उडऩ दस्ता, एस.ए.एस. नगर की एक टीम ने जाल बिछाया और दोषी चालक को पहली किश्त के तौर पर रिश्वत के 15,000 रुपए लेते हुए मौके पर ही दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में फरीदकोट से गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुलजिम चालक के खिलाफ फ्लाईंग स्क्वॉड के एस.ए.एस. नगर स्थित थाने में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस संबंधी आगे की जांच जारी है और इस मामले में उक्त आर.टी.ए. अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जायेगी।