5 Dariya News

कोरोना के खिलाफ जंग में रैजीडेंट वैलफेयर कमेटियां व शहर वासी मैदान में उतरे

समाज सेवी संस्थाओं व विभागों ने मिशन फतेह के अंतर्गत पैदा की जन लहर : डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

होशियारपुर 21-Jun-2020

मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत आज रैजीडेंट वैलफेयर कमेटियों व शहर वासियों ने जागरुकता की कमान संभालते हुए सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाने के लिए जिला वासियों को जागरुक किया। इसके अलावा नि:शुल्क मास्क व जागरुकता पैंफलेट भी वितरित किए गए।डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त कमेटियों के अलावा गैर सरकारी समाज सेवी संस्थाओं व अलग-अलह विभागों की ओर से मिशन फतेह के अंतर्गत जागरुकता फैला कर एक जन लहर पैदा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर फतेह अमल के साथ ही पाई जा सकती है, इस लिए मिशन फतेह के अंतर्गत सामाजिक दूरी, मास्क, हाथ धोने जैसी सावधानियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना समय की मुख्य जरुरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए चलाए गए जन जागरुकता अभियान मिशन फतेह के अंतर्गत जिले में जमीनी स्तर पर गतिविधियां करवाई जा रही हैं, जिसके अंतर्गत ही आज कमिश्नर नगर निगम श्री बलबीर राज सिंह के नेतृत्व में रैजीडेंट वैलफेयर कमेटियों व शहर वासियों की ओर से बैज लगाकर कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाई गई।

अपनीत रियात ने बताया कि बीते दिन जहां जिला पुलिस व अलग-अलग गैर सरकारी समाज सेवी संस्थाओं की ओर से प्रशंसनीय कार्य करते हुए एक बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान शुरु किया गया था, वहीं प्रचार वाहनों, गांवों के सरपंचों व आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से भी कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुए मिशन फतेह का संदेश घर-घर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोवा एप पर मिशन फतेह योद्धाओं की अंको के आधार पर चुनाव किया जाना है, इस लिए मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए कोवा एप डाउनलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि चुने गए मिशन फतेह योद्धाओं को स्पैशल टी-हस्ताक्षरित र्सिर्टफिकेट सौंपे जाएंगे।कमिश्नर नगर निगम श्री बलबीर राज सिंह ने कहा कि जिला वासियों को सुरक्षित रखने के लिए जहां नगर निगम की ओर से सफाई प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे हैं, वहीं शहर वासियों के सहयोग से रैंजीडेंट वैलफेयर कमेटियों की ओर से मिशन फतेह के अंतर्गत जागरुकता भी फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज नि:शुल्क मास्क वितरिण के अलावा जागरुकता पैंफलेट भी बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कमेटियों की ओर से 22 जून को भी मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सावधानियां अपनाने का संदेश घर-घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ही घर से बाहर निकला जाए। उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क पहनना बहुत जरुरी है। इसके अलावा सामाजिक दूरी व समय-समय पर हाथों को धोने जैसी सावधानियां अपनाने से कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत जिला वासियों की एकजुटता के कारण पैदा हुई जन लहर के चलते जल्द कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली जाएगी।