5 Dariya News

डेंगू के साथ-साथ मिशन फतेह के अंतर्गत घर-घर फैलाई जाएगी जागरुकता

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने 50 वालंटियरों को सिविल अस्पताल से किया रवाना

5 Dariya News

होशियारपुर 20-Jun-2020

जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन पहल करते हुए डेंगू इनवेस्टीगेशन टीम तैयार की गई है, जो घर-घर जाकर डेंगू से बचाव संबंधी जागरुकता फैलाने के साथ-साथ मिशन फतेह के अंतर्गत सावधानियां अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगी।  50 वालंटियरों की नियुक्त की गई इस टीम को आज सिविल अस्पताल होशियारपुर से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित कुमार पंचाल की ओर से रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने जहां टीम की हौंसला आफजाई की, वहीं डेंगू व कोविड-19 के मद्देनजर एक जागरुकता मुहिम के तौर पर इस कार्य को संपन्न करने के लिए कहा।श्री अमित कुमार पंचाल ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन की ओर से पैदा हुई महांमारी के इस नाजुक दौर में कोविड-19 व डेंगू की रोकथाम के लिए एक बड़ा जागरुकता अभियान शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि शुरु किए गए इस अभियान में निरंतरता में अब डेंगू इनवेस्टीगेशन टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस टीम के वालंटियर घर-घर जाकर डेंगू से बचाव संबंधी जागरुक करने सहित जांच करेंगे व डेंगू का लारवा पाए जाने पर नष्ट भी करेंगे, ताकि डेंगू के फैलाव को समय पर रोका जा सके। उन्होंने कहा कि वालंटियर डेंगू के साथ-साथ मिशन फतेह के अंतर्गत सावधानियां अपनाने के लिए भी प्रेरित करेंगे, ताकि हर व्यक्ति मास्क, सामाजिक दूरी व बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियां अपना कर कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके। उन्होंने वालंटियरों को घर-घर जागरुकता फैलाने के दौरान सामाजिक दूरी बरकरार रखने के अलावा मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग यकीनी बनाने की हिदायत भी की।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि डेंगू इनवेस्टीगेशन टीम की ओर से पहले शहर के नाजुक इलाके(जहां पिछले वर्ष डेंगू के केस सामने आए थे) के अंतर्गत आते घरों का सर्वे किया जाएगा, इसके बाद पूरा शहर कवर किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि डेंगू खड़े पानी में फैलता है, इस लिए अपने घर व आस-पास ज्यादा देर तक पानी न खड़ा होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कार्यालयों के साथ-साथ घरों में फ्रिजों, कूलरों आदि की सफाई यकीनी बनाई जाए। इस मौके पर डा. सैलेश, डा. जसविंदर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।