5 Dariya News

पुलिस कमिशनर ने कमिशनरेट पुलिस के कर्मचारियों को 500 स्मार्ट घड़ियाँ बाँटने की शुरूआत की

बालीवुड् अभिनेता अक्षय कुमार ने फ्रंट लाईन वारियरस पर ध्यान देने के लिए किया धनवाद

5 Dariya News

जालंधर 20-Jun-2020

जालंधर कमिशनरेट पुलिस में तैनात पुलिस कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा देते हुए पुलिस कमिशनर जालंधर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आज बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की तरफ से पहले कतारों के कोरोना योद्धाओं के लिए भेजी गई 500 स्मार्ट घड़ियाँ बाँटने की शुरुआत की।स्थानीय पुलिस लाईन में समागम दौरान मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये गए'मिशन फतेह'के अंतर्गत पुलिस कमिशनर की तरफ से अभिनेता अक्षय कुमार की तरफ से गोकि कंपनी जिस के वह ब्रैंड अम्बैसडर हैं की तरफ से भेजी गई स्मार्ट घड़ियाँ सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, सीनियर कांस्टेबल रवि कुमार और राजपाल सिंह, सिपाही भुपिन्दर सिंह, शिव सिंह और हरप्रीत सिंह को सौंपी गई।बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का धन्यवाद करते हुए जितना की तरफ से कोविड -19 महामारी दौरान सुरक्षा बलों की तरफ से निभाई जा रही शानदार सेवाओं के लिए कदम उठाया जा रहा है पर बात करते हुए कमिशनर पुलिस जालंधर श्री भुल्लर ने कहा कि इससे कोरोना वायरस दौरान पूरी दृढ़ता के साथ डियूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल और बढ़ेगा। उन्होनें कहा कि बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की तरफ से ऐसीं घड़ियाँ मुंबई और नासिक पुलिस को भी दी गई हैं। उन्होनें कहा कि अब उतना की तरफ से पहले कतारों के कोरोना योद्धों के लिए 500 स्मार्ट घड़ियाँ भेजी गई हैं। श्री भुल्लर ने कहा कि यह सभी के लिए सम्मान की बात है कि बालीवुड अभिनेता की तरफ से जालंधर कमिशनरेट पुलिस को इस नेक काम के लिए चुना है।पुलिस कमिशनर जालंधर श्री भुल्लर ने बताया कि कई विशेषताओं वाली यह स्मार्ट घड़ी शरीर का तापमान, ब्लड प्रैशर की जांच करने के इलावा इन घड़ियाँ में लगाए गए विशेष कंट्रोल प्रणाली के द्वारा एक ही छत नीचे इन घड़ियों को पहनने वाले पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की निगरानी भी की जा सकेगी। उन्होनें कहा कि यह जालंधर कमिशनरेट पुलिस द्वारा अक्षय कुमार जैसे दानी सज्जनों के सहयोग के साथ पुलिस कर्मियों की भलाई के लिए विशेष पहल है।श्री भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किया गया'मिशन फतेह'कोरोना वायरस महामारी दौरान राज्य को फिर उभारने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होनें कहा कि'मिशन फतेह'नोवल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अनुशासन, सहयोग और दया के दृढ़ संकल्प के तौर पर उभरेगा। श्री भुल्लर ने कहा कि'मिशन फतेह'के अंतर्गत दिए जा रहे संदेश का प्रचार किया जायेगा जो हर मुश्किल घड़ी को जीत में बदलने के लिए पंजाबियों की चढदी कला का प्रतीक है।