5 Dariya News

समाजसेवी संस्था इंक्रेडिबल कांगड़ा ने किया उपायुक्त को सम्मानित

5 Dariya News

धर्मशाला 19-Jun-2020

समाजसेवी संस्था इंक्रेडिबल कांगड़ा ने कोविड-19 में दौरान उत्कृष्ट प्रशासनिक सेवायें प्रदान करने के लिये आज यहां उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर इंक्रेडिबल कांगड़ा संस्था के विशाल सिंधी ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा जिला में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भिक दौर में ही उत्कृष्ट कदम उठाये गये थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थलों पर बाहर से आने वाले लोगों के लिये 94 क्वारंटीन केन्द्र बनाये गये जिनमें लोगों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाई गईं। इसके साथ ही मेडिकल व हंगर हेल्पलाईन लोगों की सुविधा के लिये जारी की गईं तथा आवश्यक वस्तुआं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर संस्थागत केन्द्रों में योग प्रशिक्षण भी दिया गया और 20 अस्पतालों में कोविड-19 के नमूने एकत्रित किये गये और प्रदेश में सबसे अधिक कोविड-19 की टेस्टिंग की गई। इसके साथ ही होम क्वारंटीन किये गये लोगों से सीधी संवाद स्थापित करने के लिये उपायुक्त ने मोबाईल कॉल के माध्यम से सभी तक पहूंच बनाई और उन्हें सुरक्षित रहने का संदेश दिया। इसके अलावा उपायुक्त  ने प्रदेश से बाहर रहने वाले लोगों की सुविधा के लिये कर्फ्यू पास बनाने के लिये अलग से पोर्टल विकसित करवाया। इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिये घरद्वार पर राशन की उपलब्धतता भी सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 के मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर रहा है और उपायुक्त ने प्रत्येक क्षेत्र में आगे रह कर लोगों को सुविधायें पहुंचाना सुनिश्चित किया है, इसके लिये उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति प्रशंसा के पात्र हैं।इस अवसर पर समाजसेवी संस्था इंक्रेडिबल कांगड़ा के गौरव सिंधी, नीरज कुमार तथा राहुल भी उपस्थित रहे।