5 Dariya News

पंजाब के एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री राणा सोढी होरासिस इंडिया वर्चुअल सम्मेलन में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे

सम्मेलन के दौरान, मंत्री कोविड के दौरान पैदा हुए हालातों के साथ जुझने के लिए नवीन विचारों का सुझाव देंगे

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Jun-2020

पंजाब के खेल और युवा सेवाओं और एन.आर.आई. मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी 22 जून को होरासिस इंडिया वर्चुअल सम्मेलन में कोविड -19 के मद्देनजऱ कारोबार सम्बन्धी नवीनताकारी विचारों के बारे में विचार-विमर्श के लिए पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन पहले वियतनाम में होना था। कनफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की सह -मेज़बानी से होरासिस इंडिया की तरफ से हर साल यह सम्मेलन करवाया जाता है और इस साल यह सम्मेलन नये डिजिटल काँफ्रेंसिंग प्लेटफार्म के ज़रिये होरासिस विजऩज़ कम्युनिटी के 400 सबसे सीनियर सदस्यों को अपने विचार पेश करने के लिए मंच प्रदान करेगा।विवरणों की पुष्टि करते हुये राणा सोढी ने कहा कि वह सम्मेलन में पंजाब को पेश प्रतिभा पलायन (ब्रेन -ड्रेन) की समस्या के नवीन ढंगों संबंधी विचार पेश करेंगे। इस मौके पर इस मंच पर इकठ्ठा हुए मैंबर भारत और खासकर पंजाब और विश्व की आर्थिकता पर थोड़े और लंबे समय के प्रभावों पर गहराई से विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारतीय कारोबारी नेताओं को कोविड -19 करके पेश आ रही चुनौतियां सक्रियता से निपटने की ज़रूरत है। इस स्थिति ने हमारे सामने बहुत से प्रश्न खड़े किये हैं जैसे कि कौन से आर्थिक क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं? सरकार देश में संभावित मंदी और इससे सम्बन्धित विदेशी गतिविधियों का मुकाबला कैसे करती है? उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि भारत सरकार के मंत्रियों, भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भारत के कुछ प्रसिद्ध कारोबारी नेताओं से उच्च स्तरीय संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करेंगे। डेलिगेट्स को उनके साथ विचार-विमर्श के ज़रिये मौजूदा संकट से निपटने करने के लिए सांझे तौर पर हल विकसित करने का मौका मिलेगा जिससे कोविड -19 के बाद के समय के लिए भारत और विश्व के लिए टिकाऊ और कारगर आर्थिक प्रणाली तैयार करने में मदद मिलेगी।राणा सोढी को सिंगापुर स्थित बर्ड लाईफ़ इंटरनेशनल के डिवैल्पमैंट हैड (एशिया) श्रीमती नीतू मेहता की तरफ से वीडियो काँफ्रेंसिंग के ज़रिये न्योता दिया गया है। इस दौरान उन्होंने पंजाबी सभ्याचार से लेकर पकवानों, लोक-कथाओं, नौजवानों के भविष्य, लोक संगीत और पक्षी अभयारणों को बचाने के मुद्दों पर विचार-विमर्श किये।यह जि़क्र किया गया कि 12 साल पहले शुरू किये गये होरासिस इंडिया सम्मेलन भारतीय कारोबारी नेताओं और उनके सांसारिक हमरुतबा का सबसे महत्वपूर्ण सालाना सम्मेलन बन गया है। इस सम्मेलन के ज़रिये होरासिस भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए कारोबारी नेताओं और सरकार को मंच प्रदान करता है। होरासिस उभर रही और विकसित मार्कीटों में से कंपनियों को अपनी संस्थाओं को सांसारिक स्तर पर पेश करने के लिए मंच प्रदान करता हैं।