5 Dariya News

जिलाधीश ने 'मिशन फतेह' के अंतर्गत मैरीटोरियस स्कूल के कोविड केयर सैंटर को 500 से 1000 बैंडों वाला करने के आदेश

डिपटी कमिशनर रोजाना सैंटर के प्रबंधों का लेगें जायज़ा

5 Dariya News

जालंधर 18-Jun-2020

कोविड -19 महामारी दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए डिप्टी कमिशनर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने आज 'मिशन फतेह' के अंतर्गत कोविड केयर सैंटर को 500 बैंडों से बढा कर 1000 बैंडों वाला करने के आदेश जारी किये है।डिप्टी कमिशनर जालंधर जिन की तरफ से आज बच्चों के मैरीटोरियस स्कूल में बनाऐ गए कोविड केयर सैंटर में सुविधाओं का जायज़ा लिया गया ने कहा कि आने वाले हफ़्ते दौरान स्कूल में 1000 मरीज़ों को रखने के लिए अपेक्षित बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि यह कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये गए'मिशन फतेह' के अंतर्गत राज्य को कोरोना वायरस महामारी दौरान फिर रास्ते पर लाना है।उन्होनें कहा कि जिन लोगों में कोविड के हलके लक्षण दिखाई देते हैं उन मरीजों को मानक इलाज के लिए इस सैंटर में रखा जाये। श्री थोरी ने कहा कि इस सैंटर को आधुनिक तौर पर मानक इलाज और डायगनौस की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले सैंटर के तौर पर स्थापित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि यहाँ मरीज़ों के रहने -सहन और खाने के पुख़ता पब्रंध किये जाएँ। उन्होनें कहा कि मरीज़ों को फल भी उपलब्ध करवाए जाएँ जिससे उन की रोगों के साथ लड़ने की समर्रथा को बढ़ाया जा सके।श्री थोरी ने कहा कि इस कोविड केयर सैंटर में अपेक्षित समान ज़रूरत अनुसार उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाया जाये जिससे मरीजों को यहाँ रहने में कोई समस्या पेश न आए। उन्होनें कहा कि इस महामारी को काबू करन के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होनें कहा कि इस महामारी से लोगों की कीमती जान बचाने की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनें कहा कि यह हमारी सब की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि सभी प्रमुख विभाग बेहतर आपसी तालमेल के साथ कोविड -19 महामारी का प्रभावशाली ढंग के साथ मुकाबला करे।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल) जसबीर सिंह, सहायक कमिशनर हरदीप सिंह, जिला सकैंडरी अधिकारी हरिन्दर पाल सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।