5 Dariya News

जिलाधीश ने 'मिशन फतेह' के अंतर्गत जागरूकता अभियान के दूसरे पढाव को दी हरी झंडी

लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम के बारे में किया जाये जागरूक

5 Dariya News

जालंधर 18-Jun-2020

डिप्टी कमिशनर जालंधर घनश्याम थोरी ने आज'मिशन फतेह'के अंतर्गत कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान के दूसरे पढाव की शुरुआत की।डिप्टी कमिशनर जिनके साथ पुढढा अधिकारी नवनीत कौर बल्ल भी मौजूद थे,ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से 1 जून से शुरू की गई मुहिम के तौर पर स्थानीय सर्कट हाऊस से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दे कर रवाना किया।उन्होनें बताया कि जागरूकता मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत यह वाहन जिले के हर गाँव, शहर में जा कर लोगों को जागरूक करेगें। उन्होनें कहा कि इस मुहिम दौरान लोगों को कोरोना वायरस के खतरे और इससे बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष ध्यान दिया जायेगा जो कि इस वायरस से बचने का एक मात्र रास्ता है।डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इससे पहले इस हफ़्ते जागरूकता मुहिम के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया है और 16 और 17 जून को आंगनवाड़ी वरकरों और सरपंचों की तरफ से घर -घर जा कर लोगों को जागरूक किया गया है। श्री थोरी ने बताया कि इसी तरह 19 जून को एन.जी.ओज़ की तरफ से घर -घर जा कर लोगों को इस अभियान के बारे में अवगत करवाया जायेगा और 20 जून को पुलिस विभाग की तरफ से लोगों की जागरूकता के लिए अभियान शुरू किया जायेगा।डिप्टी कमिशनर ने यह भी बताया कि 21 जून को रैज़ीडैंट भलाई समितियाँ और दूसरे नागरिकों की तरफ से जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा। इस नेक काम के लिए लोगों को पूर्ण सहयोग देने की अपील करते हुए उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग को सामाजिक दूरी की पालना के नियमों को अपनी ज़िंदगी का अटूट अंग बना कर ही जीता जा सकता है। श्री थोरी ने लोगों को कहा कि अपने घरों में रहने, बाहर जाने के समय मास्क पहनने, साबुन और सैनीटाईज़र के साथ हाथ धोने और अन्य ज़रूरी सावधानियॉ अपनाने की बात कही।डिप्टी कमिशनर की तरफ से ख़ास तौर पर के.सी.एस.ए.डी.लाईटस के मालिक राजीव गुप्ता का इस नेक काम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया गया। उन्होनें बताया कि श्री गुप्ता की तरफ से कोविड-19 के बारे में जागरूकता के लिए विशेष तौर पर तैयार किये गए वाहन जिस पर आडियो सिस्टम लगा हुआ है उपलब्ध करवाए गए हैं।इस अवसर पर जिला गाइडैंस काउंसलर सुरजीत लाल, जगदीश कुमार, अशोक सहोता, दर्शन सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।