5 Dariya News

मिशन फतेह के अंतर्गत होशियारपुर जिले में जगाई जा रही है जागरुकता की अलख

डिप्टी कमिश्नर ने जागरुकता बैनर किया रिलीज

5 Dariya News

होशियारपुर 18-Jun-2020

मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जिला होशियारपुर में जागरुकता की अलख जगाई जा रही है, जिसके अंतर्गत आज 41 प्रचार वाहनों ने गांवों व शहरों में कोरोना से सावधानी अपनाने का संदेश घर-घर पहुंचाया। इसके अलावा आज डिप्टी कमिश्नरअपनीत रियात की ओर से जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जिला खेल विभाग की ओर से तैयार किया गया जागरुकता बैनर भी रिलीज किया गया। जागरुकता बैनर रिलीज करने के दौरान जिला खेल अधिकारी श्री अनूप कुमार भी मौजूद थे।डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए चलाए गए जागरुकता अभियान मिशन फतेह के अंतर्गत जिले में जमीनी गतिविधियां सप्ताह 21 जून तक मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ही आज एस.डी.एम्ज के नेतृत्व में प्रचार वाहनों के माध्यम से जागरुकता फैलाई गई। उन्होंने कहा कि इस मौके पर जागरुकता पैंफलेट भी बांटे गए।अपनीत रियात ने बताया कि बीते दिन जहां जिला विकास व पंचायत विभाग के नेतृत्व में गांवों के सरपंचों की ओर से कोरोना योद्धाओं के बैज लगाकर गांव वासियों को घर-घर जाकर जागरुक किया गया, वहीं आंगनवाड़ी वर्करों की ओर से मिशन फतेह का संदेश घर-घर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि जिले की एन.जी.ओज की ओर से बैज लगाकर अपने-अपने इलाकों में ऐसी जागरुक गतिविधियां 19 जून को की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से बैज लगाकर लोगों को कोविड-19 के प्रति सावधान करने की गतिविधि का दिन 20 जून तय किया गया है, जबकि नगर निगम की ओर से रैजीडेंट वेलफेयर कमेटियों व शहरियों के माध्यम से जागरुकता अभियान 21 जून को चलाया जाएगा।डिप्टी कमिश्नर ने मिशन फतेह के अंतर्गत और जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से कोवा एप पर कोविड की सावधानियों के अंतर्गत अपनी फोटो अपलोड करने वाले व्यक्तियों, संस्था का चुनाव प्रदेश स्तर पर किया जाएगा, जिसकी सूचि जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, ताकि उनकी बैज व टी-शर्ट के माध्यम से हौंसला आफजाई की जा सके। उन्होंने बताया कि कोवा एप के माध्यम से मिशन फतेह योद्धाओं का चुनाव होगा। इस मुकाबले में भाग लेने के लिए लोग कोवा एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत जिला वासियों की एकजुटता के कारण पैदा हुई जन लहर के चलते जल्द कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ही घर से बाहर निकला जाए। उन्होंने कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी व समय-समय पर हाथों को धोने जैसी सावधानियां अपनाने से कोरोना से बचा जा सकता है।