5 Dariya News

जरुरी सेवाओं के साथ-साथ सौंपी जा रही है जागरुकता सामग्री

5 Dariya News

होशियारपुर 17-Jun-2020

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में चल रहे सेवा केंद्र में मिशन फतेह के अंतर्गत एक बेहतरीन पहल की गई है। सेवा केंद्र में जरुरी सेवाओं के लिए आने वाले व्यक्तियों को कर्मचारियों की ओर से जागरुकता सामग्री भी सौंपी जा रही है, ताकि जागरुकता व सावधानियां अपना कर जिला वासी कोविड-19 से सुरक्षित रह सकें।इस जागरुकता सामग्री में मिशन फतेह के अंतर्गत कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से प्रदेश वासियों को अपील की गई है कि मिशन फतेह अभियान कोविड-19 महांमारी को हराने की एक कोशिश है, जो प्रदेश वासियों को सुरक्षित रखने के लिए ही शुरु की गई है। जागरुकता पैंफलेट में मुख्य मंत्री पंजाब ने अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर कोविड-19 संबंधी जारी हो रही सभी हिदायतों, नियमों का पालन करने व गरीबों के प्रति अपना फर्ज निभा कर प्रदेश सरकार को अपना सहयोग देना ही मिशन फतेह है। यही सही मायने में पंजाबियों की चढ़दीकला का प्रतिबिंब है व यकीनन हम मिल कर इस महांमारी पर फतेह हासिल करेंगे।इस पैंफलेट में कोविड-19 पर फतेह हासिल करने के लिए निर्देशों का पालन करने पर भी जोर दिया गया है, जिसके अंतर्गत जिक्र किया गया है कि कोई भी वस्तु छूने से पहले हाथ जरुर धोएं। इसके अलावा समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथ धोना अनिवार्य है। 

घर से बाहर जाते समय मुंह मास्क से ढकें व एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना वायरस का फैलाव रोका जा सके। इस पैंफलेट में 94653-39933 नंबर भी दिया गया है, जिस पर मिल काल देकर मिशन फतेह से जुड़ा जा सकता है।डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत एक जागरुकता अभियान शुरु किया गया है, जिसके अंतर्गत जहां आंगनवाड़ी वर्करों, सरपंचों, एन.जी.ओज के अलावा अन्य विभागों व प्रचार वैनों के माध्यम से घर-घर जागरुकता फैलाई जा रही है, वहीं जागरुकता पैंफलेट भी बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र होशियारपुर में अलग-अलग सेवाएं लेने वाले व्यक्तियों को यह जागरुकता पैंफलेट भी सौंपे जा रहे हैं।सरकार की ओर से सेवा केंद्र संबंधी जारी किए गए नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि अब जिले के सभी 25 सेवा केंद्रों का समय साढ़े 7 बजे से साढ़े 3 बजे तक होगा। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति ने अग्रिम समय लेना है, ताकि एम सेवा एप, कोवा एप, dgrpg.punjab.gov.in या  फोन नंबर 8968593812-13 के माध्यम से अप्याइंटमेंट हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 1 टाइप-1, 10 टाइप-2 व 14 टाइप-3 सेवा केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में यह बदलाव 18 जून से 30 सितंबर 2020 तक किया गया है।