5 Dariya News

लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की मदद सहित मिशन फतेह को कामयाब बना रहे हैं जिला रैड क्रास सचिव नरेश गुप्ता

जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से क्वारंटीन सैंटर में सांझी रसोई के माध्यम से पहुंचाया जा रहा पौष्टिक भोजन

5 Dariya News

होशियारपुर 16-Jun-2020

कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में सुचारु तरीके से जरुरतमंद लोगों तक हर जरुरी मदद समय पर पहुंचाना बड़ी चुनौती था और इस चुनौतीपूर्ण कार्य को जिला रैड क्रास सोसायटी ने पूरी नग व मेहनत से पूरा किया। जिला रैड क्रास सोसायटी की अध्यक्ष-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में सचिव श्री नरेश गुप्ता की कार्य कुशलता निखर कर सामने आई व इस अधिकारी ने दानी सज्जनों व एन.जी.ओज के सहयोग से जहां जरुरतमंदों की मदद की, वहीं पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए  मिशन फतेह को कामयाब करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि रैड क्रास सोसायटी की पूरी टीम ने सचिव श्री नरेश गुप्ता के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के ऐसे मेहनती अधिकारी जिला प्रशासन का मान है। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के कुशल नेतृत्व के चलते ही लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों तक राशन व फूड पैकेट सहित जरुरी वस्तुएं समय पर पहुंच सकी है। इसके अलावा मिशन फतेह के अंतर्गत जहां अब मास्क व सैनेटाइजर बांटे जा रहे हैं, वहीं लोगों को कोविड-19 के बचाव संबंधी भी जागरुक किया जा रहा है।श्री गुप्ता ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जिला रैड क्रास सोसायटी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में वे रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में बनाए क्वांरटीन सैंटर, कोविड-19 हैल्पलाइन व जिले के सभी एन.जी.ओज के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोसायटी की ओर से अलग-अलग दानी सज्जनों व एन.जी.ओज के सहयोग से 3650 राशन किटें, 15 हजार से अधिक लोगों को पैक्ड फूड, मिशन फतेह के अंतर्गत 21650 मास्क, 7630 सैनेटाइजर आदि बांटे गए हैं। इसके अलावा जरुरतमंदों लोगों तक नि:शुल्क दवाईयां भी पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा होशियारपुर से बिहार जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को पानी की बोतलें, बिस्कुट, फूड पैकेट्स, मास्क आदि भी दिए गए। उन्होंने कहा कि करीब 32 एन.जी.ओज. व समान डिलीवरी के लिए 20 के करीब वालंटियरों ने सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि श्री हजूर साहिब से आए श्रद्धालुओं को सांझी रसोई के माध्यम से पौष्टिक खाने के अलावा फल, दूध, जूस आदि का विशेष प्रबंध भी किया गया, जिसकी श्रद्धालुओं ने काफी प्रशंसा भी की।