5 Dariya News

आप की छठी सूची में शाजिया इल्मी, सोनी सोरी

5 दरिया न्यूज

गाजियाबाद 15-Mar-2014

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 55 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची घोषित कर दी, जिसमें पार्टी की कोर कमेटी की सदस्य शाजिया इल्मी, जनजातीय सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और पूर्व आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य का नाम है। शाजिया इल्मी गाजियाबाद क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि सोरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।सोनी और उनका भतीजा नवोदित पत्रकार लिंगाराम कोडोपी गरीब आदिवासियों की भलाई के लिए काम करते हैं। एक कारपोरेट घराने से पैसे लेकर नक्सलियों को पहुंचाने के आरोप में दोनों जेल की सजा काट चुके हैं।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उत्तराखंड की पहली महिला पुलिस महानिदेशक रहीं कंचन चौधरी भट्टाचार्य हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगी।आप की योजना 350 से 400 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की है। पार्टी ने अब तक 242 उम्मीदवारों की घोषणा की है।पार्टी ने कहा कि शाजिया जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आर.के. पुरम सीट से कम ही अंतर से पराजित हुई थीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई हैं। जी न्यूज, स्टार न्यूज और टाइम्स ग्रुप के चैनलों से जुड़ी रहीं टीवी पत्रकार और एंकर शाजिया इल्मी का मुकाबला फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के नेता राज बब्बर से होगा।गाजियाबाद के मौजूदा सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह हैं। आप की ताजा सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश व ओडिशा से एक-एक, मध्य प्रदेश से सात और महाराष्ट्र से सात हैं।