5 Dariya News

लोक भलाई सेवक संस्था ने करा कोरोना वारियर्स को सम्मानित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Jun-2020

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे वारियर्स को लोग अपने अपने तरीके से सम्मानित कर रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ की लोक भलाई सेवक संस्था ने सेक्टर 45 में पुलिस पोस्ट प्रभारी ओम प्रकाश व उनकी टीम, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों सहित गरीबो और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे गैर सरकारी संगठनों निकशन सेवा दरिया, शहीद उधम सिंह ब्लड, चंडीगढ़ युवा दल, शहीद भगत सिंह मौलीजागरां, सोसाइटी फ़ॉर एनिमल सेफ्टी चंडीगढ़ के सिमरन बन्नी, बुड़ैल युथ क्लब, ट्राइसिटी ब्लड व मेडिकल सपोर्ट आदि के कार्यकर्ताओं को सच्चा योद्धा बताते हुए उनकी हौसला अफजाई की व सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुँचे एरिया पार्षदों कंवर राणा युवा नेता विनायक बंगिआ, सुनील यादव समाजसेवी इंदरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।इस मौके पर लोक भलाई सेवक संस्था के चेयरमैन बलविंदर सिंह व जे एस खालसा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस जंग में जो लोग सीधे जंग लड़ रहे है वह बधाई के पात्र हैं। ये सभी योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर देश की जनता की जान बचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सभी को अपने अपने क्षेत्रों में सम्मानित करना चाहिए और शहरवासियों से अपील की है कि सरकार से मिले निर्देशो का पूरी तरह से पालन करते हुए लोग घरों में रहे।