5 Dariya News

डिप्टी कमिश्नर ने मिशन फतेह को जनांदोलन में तबदील करने की अपील की

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की तरफ से लांच किए गए मिशन फतेह के तहत शुरू होने वाली गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया

5 Dariya News

फिरोजपुर 11-Jun-2020

डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर कुलवंत सिंह ने मिशन फतेह को एक जनांदोलन बनाने की अपील की है। वीरवार को मिशन फतेह के तहत जिले भर में शुरू होने वाली गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यह मिशन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह मिशन किसी एक विभाग या व्यक्ति का नहीं ब्लकि सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और मिलकर काम करने से इस मिशन को सफल बनाया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही मिशन फतेह के तहत ग्राउंड लैवल पर विभिन्न गतिविधियां शुरू की जा रही हैं, जिसके तहत हमारे कोरोना वारियर्स घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। लोगों को यह बताया जाएगा कि कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है, इसलिए हाथ धोने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की अहमियत अब और भी बढ़ चुकी है। इसके अलावा मिशन फतेह वारियर्स की पहचान करके उन्हें टी-शर्ट वितरित की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के मंडरा रहे खतरे से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना बेहद जरूरी है और इसीलिए पंजाब सरकार की तरफ से मिशन फतेह लांच किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी लोग अपने मोबाइल में कोवा एप जरूर डाउनलोड करें और दूसरे लोगों को भी डाउनलोड करने को कहें ताकि लोग इस वायस को लेकर सजग रहें। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सभी विभाग इस मुहिम में मिलकर काम करें ताकि इसे सफल बनाया जा सके। इस मौके पर एडीसी रविंदर सिंह, एसपी गुरमीत सिंह चीमा, एसडीएम पूनम सिंह, एसडीएम रंजीत सिंह, सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड दमनजीत सिंह, सहायक कमिश्नर रविंदर अरोड़ा, सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह, डीएसपी करनशेर सिंह ढिल्लों, डीएफएसई पिंदर सिंह, डीडीपीओ हरजिंदर सिंह, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अशोक बहल, डीईओ डिप्टी डीईओ रूपिंदर कौर, डिप्टी डायरकेटर लोकल बॉडीज कुलवंत सिंह बराड़, सैक्रेटरी जिला परिषद गुरमीत सिंह ढिल्लों, डीपीओ रत्नदीप कौर समेत कई अधिकारी मौजूद थे।