5 Dariya News

महिला कैदियों की माहवारी संबंधी स्वच्छता को यकीनी बनाने के लिए अनूठा और नेक प्रयास

आई.आर.एस. अधिकारी अमनप्रीत ने एन.जी.ओ. ‘संगिनी सहेली’ की सहायता से राज्य की जेलों में सैनेटरी नैपकिन बांटे

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Jun-2020

महिला कैदियों को माहवारी संबंधी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के मद्देनजर पंजाब की सभी जेलों, जहाँ महिला कैदियों को रखा जाता है, में सैनेटरी नैपकिन बाँटे गए।यह नेक पहल लुधियाना की अमनप्रीत, आईआरएस द्वारा की गई जो इस समय नई दिल्ली में संयुक्त कमिश्नर, आयकर के तौर पर तैनात हैं। यह कार्य प्रियाल भारद्वाज द्वारा चलाई जा रही ऐनजीओ संगिनी सहेली की सहायता से पूरा किया गया।इस संबंधी जानकारी देते हुए जेल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमती अमनप्रीत की तरफ से की गई इस विलक्षण और नेक पहल का उद्देश्य कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर जागरूकता पैदा करना और देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही प्रवासी, जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी पैड बाँटना है।श्रीमती अमनप्रीत ने जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा और ए.डी.जी.पी. जेल, पंजाब आई.पी.एस प्रवीण के. सिन्हा का उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने सैनेटरी नैपकिन का समय पर वितरण और सक्रिय सहयोग के लिए पंजाब जेल ट्रेनिंग स्कूल पटियाला के आर.के. शर्मा और मुकेश कुमार शर्मा के यत्नों की भी प्रशंसा की।