5 Dariya News

चेरी, बागवानी उत्पाद के ट्रांसपोर्टेशन हेतु मकैनिजम कार्यरत है : सलाहकार के.के. शर्मा

5 Dariya News

श्रीनगर 09-Jun-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार के.के. शर्मा ने कहा कि सरकार मौसमी फल चेरी के बागवानी उत्पादन के लिए तेजी से बिना किसी रूकावट के ट्रांसपोर्टेशन करने के लिए मकैनिजम पर कार्य कर रही है।सलाहकार ने हान्वान बागवानी नर्सरी के दौरे के दौरान चेरी उत्पादक युनिट होल्डर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडलों से भी भेंट की। जहां उन्होंने बागवानी विभाग द्वारा अंडरटेकन गतिविधियों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान सलाहकार के साथ निदेशक  बागवानी कश्मीर ऐजाज अहमद भट एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।सलाहकार ने कहा कि सरकार चेरी उत्पादकों और प्रोसैसिंग युनिट होल्डरों की कोविड 19 महामारी से हुई परेशानियों से अवगत है, चुंकि सरकार इन परेशानियों का हल करने हेतु जरूरी कदम उठा रही है। सलाहकार ने निदेशक बागवानी कश्मीर को युनिट होल्डरों को सहायता एवं चलने फिरने हेतु मूवमेंट पासे मुहैया करवाने को कहा। इस अवसर पर उप निदेशक बागवानी को चेरी प्रोसैंसग युनिट होल्डरों से तालमेल बनाये रखने के लिए नौडल आफिसर घोशित किया गया।इस अवसर पर सलाहकार को निदेशक बागवानी ने जानकारी दी कि देश के विभिन्न बाजारों में 215 टन चेरी पहले ही एक्सपोर्ट की जा चुकी है अतिरिक्त 1000 बाक्स हवाई उडान द्वारा मुम्बई आज तक भेज दिये गये हैं। अतिरिक्त चेरी कैनिंग इकाईयों ने काम शुरू कर दिया है और बाकी कार्यान्वयन के तहत है। उन्होंने लगभग 2000 टन कच्ची चेरी देश की विभिन्न मंडियों में गत वर्श  निर्यात की भी जानकारी दी तथा 6000 टन डिब्बाबंद की भी जानकारी दी। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लगभग 40 प्रतिशत उत्पादन किये जाने की जानकारी भी दी। अतिरिक्त चालु वर्श अधिक से अधिक उत्पादन एक्सपोर्ट किये जाने हेतु सुनिश्चित भी किया।