5 Dariya News

मिशन फतेह के अंतर्गत पटड़ी पर लाई जा रही है जिंदगी : सुंदर शाम अरोड़ा

मिशन फतेह के अंतर्गत मास्क न पहनने वालों को 13 लाख से अधिक का किया जुर्माना: डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

होशियारपुर 05-Jun-2020

पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए मिशन फतेह के अंतर्गत जिंदगी दोबारा पटड़ी पर लाई जा रही है, इस लिए सभी विभाग सेवाएं देने के दौरान गंभीरता से सामाजिक दूरी बरकरार रखें। वे आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में अधिकारियों की ओर से कोविड राहत कार्यों सहित अलग-अलग कार्यों का जायजा ले रहे थे। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात भी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार की ओर से जागरुकता फैलाई जा रही है व घर-घर जानकारी मुहैया करवाने के लिए ही मिशन फतेह की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि विभागों की ओर से एक सिपाही के तौर पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है, जिसके चलते मिशन फतेह कोरोना पर फतेह पाने में जल्द कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से गेहूं की खरीद के दौरान किए गए सुचारु प्रबंधों के चलते करीब 27 लाख किसान मंडियों में गेहूं लेकर पहुंचे व इस दौरान मंडियों में सभी व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पर फतेह पाने के अलावा प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी पटड़ी पर लाया जा रहा है।श्री अरोड़ा ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि कोविड के साथ-साथ डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहाकि हर शुक्रवार ड्राई डे मनाया जाए व इस दिन कूलरों, फ्रिजों आदि की सफाई यकीनी बनाई जाए। 

उन्होंने नगर निगम को जहां समय पर नालों की सफाई करने के निर्देश दिए, वहीं फागिंग करने के लिए भी कहा। उन्होंने सिविल सर्जन से सिविल अस्पतालमें चल रही प्लेटलेट्स मशीन का भी जायजा लिया। उन्होंने जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र को हिदायत करते हुए कहा कि गंभीरता से औद्योगिक यूनिटों से संपर्क कायम कर मजदूरों के लिए अधिक से अधिक रोजगार के मौके पैदा किए जाएं। इसके अलावा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चालू हुए करीब 92 प्रतिशत औद्योगिक यूनिटों में सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए जिम्मेदारी निभाई जाए। उन्होंने जनता की सुविधा के लिए शुरु की बस सेवा का जायजा लेते हुए कहा कि बसों को सैनेटाइज करने के साथ-साथ सवारियों का टैंपरेचर भी चैक किया जाए। उन्होंने कहा कि सवारियां 50 प्रतिशत ही बैठाई जाएं। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर जाते समय सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग जरुर करें। इसके अलावा समय-समय पर 20 सैंकेंड तक हाथों को साफ करना भी यकीनी बनाया जाए, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके।डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने मिशन फतेह के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में अधिक से अधिक जागरुकता फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत जिले में मास्क न पहनने वालों के करीब 4285 चालान किए गए व करीब 13,67,000 रुपए जुर्माना किया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित कुमार पंचाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री हरबीर सिंह, एस.डी.एम. श्री अमित महाजन, कमिश्नर नगर निगम श्री बलबीर राज सिंह, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।