5 Dariya News

राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कई गांवों को पानी पहुंचाने के लिए लिंक चैनल का नींव-पत्थर रखकर 15 साल पुरानी मांग पूरी की

1.74 करोड़ रुपए की लागत से 2 हजार एकड़ कृषि भूमि तक पहुंचाया जाएगा नहरी पानी

5 Dariya News

फिरोजपुर 03-Jun-2020

गांव चक्क महंता, चक्क जमालगढ़, जमालगढ़, हड्डीवाला, चक्की सैदोके, घागा, बूरवाला और जरीवाला के किसानों की 15 साल पुरानी मांग को पूरा करते हुए बुधवार को कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने 2 किलोमीटर लंबी राणा चैनल लिंक के निर्माण कार्य का नींव-पत्थर रखा है।विस्तृत जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से इन गांव की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए इन गांवों में 2000 एकड़ कृषि भूमि तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे किसानों की सिंचाई करने के लिए पानी उपलब्ध होगा। इस राणा चैनल लिंक के जरिए 17 क्यूसिक तक पानी छोड़ा जाएगा।इस प्रोजेक्ट के लिए 1.74 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है और सारे फंड्स जल सत्रोत विभाग के पास ट्रांसफर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके बाद ये प्रोजेक्ट काफी तेजी से आगे बढ़ेगा। यह पाइपलाइन निजामवाली बुर्जी से काहन सिंह वाला गांव तक डाली जाएगी, जिसमें कई गांव कवर होंगे। इस योजना से 2000 एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध होगा। कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष पर इस प्रोजेक्ट को लंबे समय तक अटकाने और पास होने से रोके रखने का आरोप लगाया, जिससे किसानों को काफी परेशानी हुई।डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने इसे किसान-हितैषी कदम बताया, साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में प्रदेश सरकार विकास प्रोजेक्ट्स को दूर-दराज के इलाकों तक ले जाने के लिए वचनबद्ध है ताकि कोई भी गांव, कस्बा या शहर विकास कार्यों से अछूटा न रहे।इस बीच जल स्त्रोत विभाग के एसई श्री हरलाभ सिंह चाहल ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही किसानों को इससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती पूनम, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री जगतार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी भी मौजूद थे।