5 Dariya News

छप्पड़ों की सफ़ाई का काम कल तक हर हाल में शुरू किया जाये- तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा

छप्पड़ों में से पानी निकालने का 70 फीसद काम हो चुका है मुकम्मल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Jun-2020

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की हैं कि जिन छप्पड़ों का अभी तक काम शुरू नहीं किया गया उन गाँवों के छप्पड़ों में से पानी निकालने का काम कल तक हर हाल में शुरू किया जाये। मुख्यालय के अधिकारियों और जि़ला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रिव्यू मीटिंग के दौरान श्री बाजवा ने गंभीर नोटिस लिया कि कुछ स्थानों पर काम अभी तक शुरू नहीं किया गया और कहा कि सभी गाँवों के छप्पड़ों में से पानी और कीचड़ निकालने का लक्ष्य 10 जून तक मुकम्मल किया जाये।मंत्री ने कहा कि आज तक गाँव के छप्पड़ों में से पानी निकालने का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि गाँव में 15207 छप्पड़ हैं और 12230 का पानी निकालने की ज़रूरत है जिसमें से 7000 छप्पड़ों को साफ़ किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि 7420 छप्पड़ों में कीचड़ निकालने की ज़रूरत है जिनमें से 2858 में काम जारी है और 918 में काम मुकम्मल हो गया है।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोविड -19 तालाबन्दी के दौरान 265085 मनरेगा मज़दूरों को छप्पड़ों में से पानी और कीचड़ निकालने का काम मुहैया करवाया है। बाजवा ने आगे कहा कि इस पहलकदमी के साथ पंजाब सरकार ने गरीब लोगों को उनके रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करन के लिए काम और आमदनी मुहैया करवा के बड़ी राहत दी है।

मीटिंग के दौरान श्री बाजवा ने अधिकारियों की तरफ से किये अच्छे कामों की सराहना की और कम या न काम करने वालों की झाड़ भी लगाई। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को हिदायत की कि वह गाँव के छप्पड़ों में से पानी और कीचड़ निकालने के चल रहे कामों सम्बन्धी रोज़मर्रा की रिपोर्ट उनको (मंत्री) पेश करें। उन्होंने सीनियर अधिकारियों को हिदायत की कि जो लोग छप्पड़ों की सफ़ाई के लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।मंत्री ने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि वह यह यकीनी बनाएं कि सभी ज़रूरतमंदों, ख़ास कर महिला प्रमुख परिवारों के सदस्यों और अपंग व्यक्तियों को जॉब कार्ड जारी किये जाएँ। इस पहल के अंतर्गत, ग्राम रोजग़ार सेवकों (जी.आर.एस.) की तरफ से पंचायतों को घर-घर जाकर महिला प्रमुख परिवारों और काम की खोज करने वाले अपंग व्यक्तियों की पहचान करने में सहयोग देंगे। लक्ष्य है कि काम की माँग करने वाले 100 प्रतिशत व्यक्तियों की पहचान, दाखि़ला और उन सभी लोगों के लिए 100 दिनों के काम का प्रबंध करने को यकीनी बनाया जाये।मीटिंग में मौजूद अन्य आदरणियों में श्रीमती सीमा जैन वित्त कमिशनर (ग्रामीण विकास), काहन सिंह पन्नू कमिशनर (मिशन तंदुरुस्त पंजाब), विपुल उज्जवल संयुक्त विकास मंडल कमिशनर, हरदयाल सिंह च_ा डिप्टी डायरैक्टर (ग्रामीण विकास) और एडीसी (डी), डीडीपीओ और बीडीपीओ शामिल