5 Dariya News

पीएयू के बीजों को अनाधिकृत तरीके से बेचने के मामले में फिरोजपुर कैंट दाना मंडी के बीज विक्रेता का लाइसेंस रद्द

किसान की शिकायत पर खेतीबाड़ी विभाग ने बीच बेचने वाली फर्म के प्रतिष्ठान पर की छापेमारी

5 Dariya News

फिरोजपुर 01-Jun-2020

पीएयू की तरफ से तैयार किए गए सरकारी बीजों को अवैध तरीके से दुकानों पर बेचने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को फिरोजपुर के खेतीबाड़ी विभाग ने कैंट दाना मंडी स्थित मैसर्ज सिंगला सीड्स कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है, साथ ही बीज सप्लाई करने वाले जगराओं के मैसर्ज बिमल किशोर एंड ब्रदर्स सीड्स मर्चेंज के खिलाफ लुधियाना स्थित अथारिटी को कार्रवाई के लिए सिफारिश भेजी है। यह कार्रवाई सीड कंट्रोल ऑर्डर 1983, सीड्स एक्ट 1966 और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित कानूनों के तहत की गई है।विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. गुरमेल सिंह औलख ने बताया कि ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर डॉ. मुख्तियार सिंह, एग्रीकल्चर डवलपमेंट ऑफिसर डॉ. मनिंदर सिंह और केवीके फिरोजपुर के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. गुरजंट सिंह औलख की अगुवाई ने एक किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैंट दाना मंडी स्थित उक्त फर्म पर छापेमारी की और चेकिंग की। फर्म की तरफ से 125 बैग पीआर 114 किस्म के बीज बेचे गए थे और प्रत्येक बैग 24 किलोग्राम का था, जिस पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की टैगलाइन भी लिखी हुई थी। उन्होंने कहा कि इन बीजों को बेचने के लिए सिर्फ केवीके ही अधिकृत है और कोई भी इन्हें नहीं बेच सकता। हालांकि जांच के दौरान फर्म की दुकान से बीजों का कोई स्टॉक नहीं मिला, जिस वजह से सैंपलिंग नहीं की जा सकी।डिपार्टमेंट की तरफ से फर्म का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है और सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई के लुधियाना स्थित अथारिटी को लिखा गया है।उन्होंने बताया कि जगराओं की फर्म ने यह बीज के पैकेट 8 मई 2020 को बिल नंबर 1476 के तहत खरीदे गए थे। उन्होंने किसानों से इस तरह के मामलों में त्वरित शिकायत दर्ज करवाने की अपील की ताकि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके।