5 Dariya News

सलाहकार फारूक खान ने ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर माता खीर भवानी पर निर्मित ग्लो एलईडी जारी की

5 Dariya News

जम्मू 30-May-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने आज ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर जम्मू में माता खीर भवानी की विशेष रूप से डिजाइन की गई ग्लो एलईडी जारी की।माता खीर भवानी जी वेलफेयर सोसाइटी (एमकेवीजेवाईडब्ल्यूएस) द्वारा निर्मित  ग्लो एलईडी में रागनी भवानी के ऑडियो कथा और उनकी प्रशंसा और प्रार्थना में 35 सबसे लोकप्रिय भक्तिपूर्ण कश्मीरी गीत शामिल हैं। डॉ अग्निशेखर ने ग्लो को लिखित रूप में प्रस्तुत किया ।कोविड-19 महामारी के प्रभाव के कारण कुछ माह पहले यह ग्लो तुलमुल्ला स्थित माता खीर भवानी मंदिर में एक नए आकर्षण के रूप में स्थापित की जानी थी, लेकिन महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी जो मौजूदा हालात के चलते एमकेवीजेवाईडब्ल्यूएस द्वारा जम्मू में ही डिवाइस को जारी करने का फैसला लिया गया अतिरिक्त निर्णय अनुसार परिस्थितियों के अनुकूल हो जाने के बाद इसे माता के निवास पर वापिस स्थापित किया जाएगा।सलाहकार फारूक खान ने जम्मू कश्मीर में स्थापित कष्मीरी पंडित एवं यूटी से बाहर रहने वाले कष्मीरी पंडित समुदाय को  ज्येष्ठ अष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई दी।सलाहकार ने ज्येश्ठ अश्टमी के षुभ अवसर पर माता खीर भवानी के आशीर्वाद से कोविड-19 महामारी से सम्पूर्ण  मानवता एवं विष्व के बचाव की आषा जताई।इस अवसर पर जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर अशोक आइमा, डॉ अग्निशेखर राजेश गुप्ता, डॉ युधवीर गुप्ता, डॉ गौतम गोयल, पिंटू जी, डॉ आदर्शपाल गुप्ता, कुलदीप लुथरा, प्रेम शर्मा, एमके योगी, रोहित भट, बाल कृष्ण भट, अजय भट, आर्यन रमेश और बीएल धर भी उपस्थित थे।