5 Dariya News

12 वर्षीय लड़के को वापस लाने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने लखनऊ भेजी कार, दो महीने बाद परिवार से मिला बच्चा

दादी से मिलने के लिए मालगाड़ी में बैठकर कर्फ्यू से पहले रवाना हो गया था बच्चा लेकिन पहुंच गया लखनऊ

5 Dariya News

फिरोजपुर 29-May-2020

डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर कुलवंत सिंह के प्रयासों की बदौलत शुक्रवार को दो महीने बाद 12 वर्षीय लड़का अपने परिवार से मिल पाया है। यह बच्चा दो महीने पहले अपनी दादी से मिलने के लिए मालगाड़ी में बैठ गया था लेकिन बिहार पहुंचने की बजाय लखनऊ पहुंच गया। बच्चे की तालाश के लिए काफी प्रयास चल रहे थे। इस बीच लखनऊ प्रशासन की बाल भलाई कमेटी से फिरोजपुर जिला प्रशासन के पास इस बच्चे के लखनऊ होने की सूचना मिली, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने 27 मई को एक कार लखनऊ से बच्चे को वापस फिरोजपुर लाने के लिए रवाना की।विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि यह बच्चा अपनी दादी जोकि बिहार में रहती है, को मिलने के लिए मालगाड़ी में बैठकर चला गया था। परिवार वाले उसे ढूंढते रहे लेकिन वह लखनऊ पहुंच गया। जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली कि बच्चा लखनऊ में सही सलामत है, उसे लाने के लिए यहां से एक गाड़ी में बाल भलाई कमेटी के मुलाजिमों को रवाना किया। कमेटी के मुलाजिम गाड़ी में बच्चो को वापस फिरोजपुर लेकर आए, जिसे डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह ने उनके पिता के सुपुर्द किया। डिप्टी कमिश्नर ने बच्चे को चॉकलेट बॉक्स भी दिया, साथ ही उसे भविष्य में इस तरह अपने आप घर से नहीं निकलने के लिए भी समझाया। डिप्टी कमिश्नर ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर बनाए रखने की अपील की ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।बच्चे के पिता उदय शंकर कुमार जोकि स्थानीय स्कूल में टीचर हैं, ने डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर श्री कुलवंत सिंह का इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जैसे ही बच्चे के लखनऊ में होने के बारे में सूचना मिली, डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर की तरफ से उनके बेटे को वापस घर लाने के लिए एक गाड़ी रवाना कर दी गई। दो महीने बाद वह अपने बच्चे को वापस पाकर वह बेहद खुश हैं।