5 Dariya News

सलाहकार के.के. शर्मा ने अधिकतर आउटरीच हेतु ऑनलाइन शिक्षा को मजबूत करने को कहा

5 Dariya News

जम्मू 29-May-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार के.के. शर्मा ने छात्रों को ऑनलाइन षिक्षा प्रदान करने के लिए षिक्षा प्रचलन में वृद्धि के लिए आवश्यक हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया।सलाहकार ने जम्मू प्रांत के स्कूल षिक्षा निदेषालय में सभी अधिकारियों से आयोजित बैठक में भेंट की। उन्होंने भेंट के दौरान सभी स्कूल षिक्षा हेतु पदोन्नत गतिविधियों एवं विभाग की  विभिन्न स्कीमों का जायजा लिया।निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू अनुराधा गुप्ता ने कोविड -19 महामारी के दौरान विद्यार्थियों को शिक्षण करने एवं सीखने की प्रक्रिया हेतु किये गये ऑनलाइन पहल के संबंध में सलाहकार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी।बैठक में सलाहकार ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित सभी अधिकारियों  जिनमें अध्यक्ष बोस, संयुक्त निदेशक, पर्सनल अधिकारी शामिल हैं से भेंट के उपरांत बातचीत की। सलाहकार ने निदेशालय द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों का निर्बाध रूप से पालन करने को कहा जिनमें विशेषकर डीएसईजे की होम क्लासेस आदि षामिल थे। सलाहकार ने आनॅलाईन षिक्षा प्रदान प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों के प्रयासों को सराहा एवं अधिकतर आउटरीच हेतु इस प्रणाली को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने डीएसईजे द्वारा उन छात्रों को शिक्षा प्रदान करने को कहा जो मोबाइल फोन और इंटरनेट सुविधा के बिना हैं। सलाहकार ने निर्माणाधीन सभी योजनाओं के तहत निर्माण गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे सभी बाधाओं को दूर करके निर्माण कार्य को समयानुसार पूरा करें।सलाहकार ने स्कूल षिक्षा विभाग को स्कूल कार्यान्वयन हेतु सभी प्रबंधों की देखरेख करने के निर्देष दिये ताकि विद्यार्थियों को षिक्षा प्रदान करने में स्कूलों में किसी भी सुविधा में कोई कमी न हो।

संख्या 87