5 Dariya News

सलाहकार फारूक खान ने जम्मू हवाई अड्डे पर यात्रियों हेतु प्रबंधों का जायजा लिया

5 Dariya News

जम्मू 29-May-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक अहमद खान ने जम्मू हवाई अड्डे पर कोविड 19 लॉकडाउन के मानदंडों में छूट दिये जाने उपरांत आने वाले यात्रियों हेतु सभी किये गये प्रबंधों का जायजा लिया जिसमें आने जाने वाले यात्रियों के  पंजीकरण और स्क्रीनिंग की व्यवस्था षामिल है।सलाहकार खान ने विभिन्न विभागों के स्क्रीनिंग और सुविधा टीमों के साथ बातचीत करते हुए यात्रियों के विभिन्न परीक्षण और उनके बाद संगरोध के बारे में विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में पूछताछ  भी की। इस अवसर पर सलाहकार को हवाई अड्डे पर सभी प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन एवं जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी हवाई-यात्रियों को कोविड-19 हेतु परीक्षण से पहले संस्थागत संगरोध में रखे जाने की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सभी यात्रियों के परीक्षण के नमूने परीक्षण हेतु भेजे जाने एवं नकारात्मक परिणाम उपंरात  उन्हें घर भेज दिये जाने की भी जानकारी दी। अतिरिक्त पाजीटिव परिणाम को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में भेजे जाने की भी जानकारी दी। अतिरिक्त इनबाउंड यात्रियों के लिए विभिन्न आवास प्रदान करने तथा परिवहन सुविधाएं प्रदान करने की भी जानकारी सलाहकार को दी गई। सलाहकार ने हवाई अड्डे के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और जहां हवाई अड्डे के सुरक्षा के प्रभारी, गुरमीत सिंह ने उन्हें हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, जाँच और पहचान के बारे में बताया।सलाहकार खान ने स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस और अन्य संबद्ध विभागों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की, जो यात्रियों के सुगम आवागमन की सुविधा के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और सीआईएसएफ के साथ निकट समन्वय में काम करते हैं।उन्होंने कोविड-19 संकट के दौरान अपनी निस्वार्थ सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जा रही सेवा की भी प्रशंसा की और लॉकडाउन अवधि के दौरान उनके सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।