5 Dariya News

कांग्रेस नेता अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी ने सात पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 24.02 लाख रुपए के चैक वितरित किए

गांवों में गलियों, नालियों और सड़कों के निर्माण पर खर्च की जाएगी राशि

5 Dariya News

फिरोजपुर 28-May-2020

गुरु हर सहाय में कांग्रेस नेता अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी ने वीरवार को 7 गांवों की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 24.02 लाख रुपए की राशि के चैक वितरित किए। ये पैसे इन गांवों में सड़कों, नालियों, गलियों और आरओ सिस्टम लगाने पर खर्च किए जाएंगे। अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत कई तरह के प्रोजेक्ट्स शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है और हलके में डवलपमेंट के लिए ढेरों ग्रांट्स पंजाब सरकार की तरफ से जारी की जा रही है। उन्होंने हलके में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की तरफ से करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार आ रहे नए प्रोजेक्ट्स की वजह से हलका तेजी से तरक्की कर रहा है और यहां लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मुहिम शुरू की गई है।उन्होंने गांव फरूवाला को 6 लाख रुपए, गांव राजा राय को 5.78 लाख रुपए, बस्ती दुला सिंह वाली को 1.87 लाख रुपए, अतूवाला को 1.87 लाख रुपए, मोती वाला को 3.50 लाख रुपए, बस्ती सरूप सिंह वाली को 3 लाख रुपए और बस्ती बोहरीयाँ को 2 लाख रुपए की ग्रांट कै चैक दिए। गांव की पंचायतों ने इस राशि के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीडीपीओ गुरु हर सहाय सरबजीत सिंह, प्रताप सिंह ममदोट, रविदत चावला ब्लॉक प्रधान, दविंदर जंग मेंबर जिला परिषद, हंसराज बटी, अमरीक सिंह गुरु हर सहाय, मेजर सिंह सरपंच मौजूद थे।