5 Dariya News

नवीन चौधरी द्वारा टिड्डे हमले को रोकने हेतु संभव उपायों की तैयारी

कृषि सम्बंधित विभागों को उच्च सतर्कता बनाए रखने हेतु निर्देश

5 Dariya News

जम्मू 28-May-2020

कृषि उत्पादन विभाग के प्रमुख सचिव नवीन के चौधरी ने कृषि एवं कृशि सम्बंधित विभागों को उच्च सतर्कता बनाए रखने हेतु अतिरिक्त यूटी के कृशि क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से टिड्डी हमले को रोकने के लिए पूर्व-उपाय करने के निर्देश दिये।उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौधरी ने टिड्डी हमले को रोकने के लिए किये जा रहे संभव प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने डिवीजन एवं जिला स्तरों पर निरीक्षण टीम बनाने के निर्देश दिये जिसमें स्कास्ट जम्मू एवं कश्मीर द्वारा हस्तक्षेप करते हुए उनका योगदान लेने को कहा।बैठक में उपकुलपति स्कास्ट जम्मू, निदेशक कृषि जम्मू, निदेशक बागवानी जम्मू, एवं आग और आपातकालीन सेवाओं के प्रतिनिधित्व तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अतिरिक्त उपकुलपति स्कास्ट कश्मीर, निदेशक कृषि कश्मीर और निदेशक बागवानी कश्मीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि अफ्रीका और पश्चिम एशिया में बडे पैमाने पर खड़ी फसलों और वनस्पतियों को टिड्डियों ने बहुत नुक्सान दिया है। अतिरिक्त भारत में पंजाब जम्मू कष्मीर का पडोसी राज्य भी हाई अलर्ट पर है चूंकि ईरान और पाकिस्तान के पडोसी देशों में अति सक्रिय तथा राजस्थान,मध्य प्रदेश और महाराश्ट्र में भी प्रवेश कर चुका है।

प्रधान सचिव ने कृषि विभाग कश्मीर और जम्मू के निदेशकों से कृषि विश्वविद्यालयों को वैज्ञानिकों की टीमों का गठन करने को कहा। जो टिड्डों के हमले के पैटर्न का विश्लेषण करने उपरांत टिड्डियों के झुंडों से निपटने में श्रमिकों और किसानों का मार्गदर्शन करेंगे।उन्होंने कहा कि हवा की दिशा की निगरानी करें चूंकि हवा की दिशा के साथ टिड्डी चलती है।  इससे टिड्डियों के झटके से निपटने के लिए पूरी तैयारी में मदद होगी। उन्होंने कहा कि मालथियम एवं अन्य रसायनों को एकत्र किया जाये जोकि आम तौर पर टिड्डियों को मारने के उपयोग मे लाये जाते है। इस अवसर पर फायर एंड इमरजेंसी सर्विसिस के प्रतिनिधि नेकहा कि यदि स्थिति अनुसार मांग आती है तो अधिकतम संख्या में फायर टेंडर छिड़काव के लिए उपलब्ध करवाये जाएंगे।कृषि निदेशालय को रसायनों के छिड़काव में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित संख्या में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट खरीदने के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने इस संभावित खतरे और शमन उपायों के खिलाफ किसानों एवं बागवानों और आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू करने का भी निर्देश दिया।