5 Dariya News

नवीन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 2020-21 के तहत वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 27-May-2020

कृषि उत्पादन विभाग के प्रिसिंपल सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कृषि उत्पादन विभाग की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए  वर्श 2020-21 के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने कृशि उत्पादन में बझोतरी करने पर जोर दिया ताकि कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में अत्याधिक बढावा हो सके।बैठक में निदेशक कृषि विभाग जम्मू इंदर जीत, निदेशक बागवानी जम्मू राम सेवक, निदेशक योजना कृषि एच एस अरोड़ा, निदेशक कृषि अल्ताफ ऐजाज अंद्राबी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।प्रिसिंपल सचिव ने विस्तारित क्षेत्र को देखते हुए फसलों की वृद्धि जिनमें चावल, गेहूं, एवं दालों तथा अनाज के उत्पादन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के चिन्हित जिलों में टिकाऊ तरीके से उत्पादकता बढ़ाने की मांग की।नवीन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच किसानों में विश्वास बहाल करने के लिए कृषि स्तर की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना अति आवश्यक है।उन्होंने कष्मीर के षेश 3 जिलों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एनएफएसएम- चावल के तहत लिये जाने को कहा।उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि सम्बंधित जानकारियों से अवगत करवाने हेतु कृशि विभाग के उत्पादन  तौर तरीको को आधुनिकीकरण  से परिपूर्ण करने को कहा ताकि किसानों को आधुनिक तकनीकों और योजनाओं से कृशि में सुविधा हो। अतिरिक्त इसी तरह के संदेशों एवं जानकारियों सहित राश्ट्रीय  राजमार्गों पर फ्लेक्स बैनर एवं होर्डिंग्स लगाने को कहा।बैठक में वार्षिक कार्य योजना के तहत चावल घटक के अंतर्गत 355.99 लाख रुपये का गेहूं का उपज के लिए रखने हेतु एवं गेहूं घटक के तहत 417.43 लाख रुपये, मक्का के तहत 276.08 लाख रुपये, कुल दालों के तहत 458.69 लाख रुपये रखे जाने की जानकारी दी। अतिरिक्त 79.71 लाख में न्यूट्री-अनाज (बाजरा) हेतु रखे जाने की जानकारी दी।अतिरिक्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑयल सीड और ट्री बॉर्न ऑयल घटक के तहत 65.81 लाख रुपये का आवंटन किये जाने की भी जानकारी दी।