5 Dariya News

रोहित कंसल ने स्मार्ट मीटरस लगाने हेतु तरीकों पर चर्चा की

डाटर रिकवरी सेंटर, कॉल सेंटरों को मजबूती प्रदान

5 Dariya News

जम्मू 27-May-2020

प्रिसिंपल सचिव बिजली विकास विभाग रोहित कंसल ने नागरिक सचिवालय जम्मू में आयोजित बैठक में आर-एपीडीआरपी -पार्ट ए के तहत बनाये गये आईटी बुनियादी ढांचे हेतु स्मार्ट मीटर लगाये जाने की परियोजना एवं वार्शिक रख रखाव (एएमसी) के कार्यान्वयन के सभी तौर तरीको पर विचार विमर्ष किया। कसंल ने जेपीडीसीएल एवं केपीडीसीएल के सम्पूर्ण कार्यों का भी जायजा लिया। बैठक में एमडी जेपीडीसीएल यषा मुगदल, विषेश सचिव पीडीडी रविन्द्र साधु, चीफ इंजीनियर जेपीडीसीएल गुरमीत सिंह, चीफ इंजीनियर जेपीडीसीएल प्रोजेक्टस मनोहर गुप्ता, चीफ इंजीनियर पीजीसीआईएल सईद अलाम दार, स्टेट कोआडिनेटर आरईसी पीडीसीएल संजीव कैलनू, कार्यकारी निदेषक पावर ग्रिड राकेष कुमार, एक्सईएन आईटी एंड सी जेपीडीसीएल नील कमल सिंह एवं अन्य सम्बंधित वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।अतिरिक्त एमडी केपीडीसीएल मोहम्मद एजाज असद, निदेषक वित्त पीडीडी, चीफ इंजीनियर केपीडीसीएल, सचिव टेक्नीकल पीडीडी, कार्यकारी इंजीनियर आईटी, ऑडिट एवं विजिलैंेस डिविजन कष्मीर भी विडियो काफ्रैन्सिंग द्वारा बैठक में उपस्थित थे।इस अवसर पर स्मार्ट मिटरिंग के प्रिलिमिनरिंग कार्यों हेतु तथा अन्य मुददों पर विचार विमर्ष किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मिटरिंग (1.15 लाख स्मार्ट मीटर की स्थापना) जुलाई 2020 से प्रारम्भ की जाएगी। अतिरिक्त सॉफटवेयर समाधान के साथ हार्डवेयर आरईसी पीडीसीएल द्वारा प्रदान किये जाएंगे।बैठक में बताया गया कि मौजूदा डेटा एवं डेटा रिकवरिंग सैंटर के एएमसी की समयसीमा समापत हो गई है जिसका रि-टैंडरिंग फिर से टैंडरिंग चीफ इंजीनियरिंग वितरण केपीडीसीएल द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर प्रिंसिपल सचिव द्वारा जानकारी में 115 लाख मीटर में से 80 हजार मीटर जम्मू डिविजन में तथा 35 हजार मीटर कष्मीर डिविजन में लगाये जाऐंगे। उन्होंने बताया कि 10 हजार मीटर पहले से ही खरीदे जा चुके हैं जिन्हें जम्मू कष्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा।कंसल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को समयानुसार परियोजना को सम्पन्न करने के निर्देष दिये। उन्होंने जम्मू एवं कष्मीर डिविजनों में बिजली की आपूर्ति, बिजली के बिलों तथा अन्य मुददों से सम्बंधित जनता द्वारा की जा रही षिकायतों को निपटाने के लिए दोनों डिविजनों में आईटी सैल को मजबूत करने पर जोर दिया।