5 Dariya News

जेटीएफआरपी द्वारा सिदड़ा-सरूइंसर सड़क परियोजना निर्माण कार्य प्रारम्भ

5 Dariya News

जम्मू 26-May-2020

झेहलम तवी फलॅड रिकवरी प्रोजैक्ट ने वर्ल्ड बैंक द्वारा जम्मू डिविजन में विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजैक्ट प्रारम्भ करने के दौरान सिदड़ा-सरूईंसर की लगभग 18.30 किलोमीटर लम्बी सडक परियोजना की पदोन्नति हेतु निर्माण कार्य प्रारम्भ किये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेकेईरा/जेटीएफआरपी डॉ. सईद आबिद रषीद षाह की मौजूदगी में परियोजना निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया गया। गत सप्ताह एक बैठक में उन्होंने इंजीनियरों एवं कंटैªक्टरों को सड़क एवं पुल परियोजनाओं को जम्मू डिविजन में भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं जेके यूनियन टैरिटरी प्रषासन द्वारा जारी किये गये गाईडलाईन के अनुसार कार्य प्रारम्भ करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर सीईओ जेकेईरा/जेटीएफआरपी को परियोजना प्रबंधक तरसेम लाल ने सब-प्रोजैक्ट निर्माण कार्यों पर 16.70 करोड़ रूपयों के खर्च की जानकारी दी जोकि 4 लेयर को मिलाकर मजबूती से कार्यान्वयन सडक जिसे 30 एमएम बिटुमिनस कंकरीट, 70 एमएम डेन्स बिटुमिनस मैकाडाम, 150 एमएम वैट मिक्स मैकाडाम तथा ग्रैन्यूलर सब बेस (जी-।।) 200 एमएम की मिलावट से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क की पदोन्नति के लिए अन्य निर्माण हेतु कम्पोनैंटस जिनमें (06) नम्बर पाईप कल्वर्ट का निर्माण, 1084 मीटर ब्रेस्ट वॉल, 652 मीटर लाईंड ड्रेन, 2800 मीटर क्रैष बैरियर एवं 833 मीटर पैरापेट षामिल है।डॉ. आबिद ने इंजंनियरों को 12 महीनें के तय समयसीमा के भीतर कार्य को पूरा करने हेतु निर्देष जारी किये। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते सोषल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य किया जाये।जम्मू डिविजन में सिदडा सर्रूइंसर सडक पदोन्नति से पर्यटन में बढ़ावा एंव लाभ होगा अतिरिक्त सिदड़ा सरूईंसर के सभी आसपास के क्षेत्रीय स्थानीय 5 लाख निवासियों को फायदा होगा। चंुकि सरूईंसर एवं मानसर झीलें पर्यटन का आकर्शण हैं। इसके विकास से प्रांत में सामाजिक, आर्थिक दषा का भी विकास होगा। वर्ल्ड बैंक द्वारा सडक एवं पुलों के निर्माण कार्यों सम्बंधित खर्च पर 166 करोड़ रूपयों की धनराषि जेटीएफआरपी को दी गई है।